उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बसंतकुंज योजना में कमल के आकार में विकसित इस प्रेरणास्थल के उद्घाटन समारोह में करीब डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और आयोजन स्थल को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार स्वयं मौके पर डटे हुए हैं और अस्थायी कार्यालय बनाकर कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए स्थायी मंच को सजाया जा रहा है, जबकि सामने बने 3,000 सीटों वाले एम्फीथिएटर में वीवीआईपी अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल, फूलों की सजावट और विशेष प्रकाश व्यवस्था की जा रही है।
प्रेरणा स्थल पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं पर प्रोजेक्शन लाइटें लगाई जा रही हैं, जिससे रात में प्रतिमाएं अलग-अलग रंगों में नजर आएंगी। सुरक्षा के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं और संभावना है कि पीएम मोदी हवाई मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचें।

