राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सोमवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर देश के कई वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश भेजे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा के कार्यों की सराहना की। पीएम मोदी ने लिखा कि भजनलाल शर्मा राज्य की विकास यात्रा को नई गति देने और युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना भी की। नेताओं की ओर से मिल रही शुभकामनाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और प्रशासनिक कार्यशैली के प्रति विश्वास के रूप में देखा जा रहा है।

