पटना: बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने सत्र 2026-2027 के लिए कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं में प्रवेश हेतु एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट की घोषणा की है। इस परीक्षा में सफल छात्रों को 100% तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।शाहीन पटना के चेयरमैन कैसर अली खान के अनुसार परीक्षा की तिथि 25 जनवरी 2026 निर्धारित है तथा पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2026 है। परीक्षा केंद्र पूरे बिहार में उपलब्ध होंगे। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. अब्दुल कदीर के नेतृत्व में पिछले 36 वर्षों से शाहीन संस्थान उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है।
शाहीन ग्रुप के बिहार में कई ब्रांच हैं, जिनमें पटना, किशनगंज, मधुबनी, मोतिहारी, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सासाराम (रोहतास), शेरघाटी, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल आदि शामिल हैं।यह स्कॉलरशिप टेस्ट मेधावी छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा एवं सुविधाओं का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

