राजद ने भी भाजपा की तरह बदली अपने प्रोग्राम की तारीख़,अब 7 जून को ही ग़रीब अधिकार दिवस मनाने का एलान किया,तेजस्वी ने सख़्त किये तेवर
पटना:कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होते ही राजनीतिक पैंतरेबाज़ी भी शुरू हो गयी है।इस सिलसिले में राजद ने भाजपा के वर्चुअल रैली की काट के लिए गरीब अधिकार दिवस मनाने का फ़ैसला लिया है।राजद नेता और नेता प्रतीपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि लोग कोरोना और भूख से मर रहे है लेकिन BJP रैली कर रही है। इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में राजद भी अब 7 जून, रविवार को ही “ग़रीब अधिकार दिवस” मनायेगी। हम ग़रीब, मज़दूर, जनहित, जनसुरक्षा और जनअधिकार के लिए लड़ रहे है। हम ग़रीबों-मज़दूरों के पेट की भूख मिटाना चाहते है। राजद के सभी कार्यकर्ता, समर्थक और बिहारवासी 7 जून को अपने-अपने घरों के बाहर 11 बजे थाली-कटोरा बजाएंगे।तेजस्वी का कहना है कि राजद के दबाव में BJP ने प्रस्तावित 9 जून की वर्चुअल रैली को अब 7 जून को करने का निर्णय किया है।इससे पूर्व तेजसवी ने कहा था कि वर्चुअल रैली के ज़रिए बीजेपी और जेडीयू सिर्फ अपनी सत्ता की भूख मिटाना चाहती है लेकिन हम ग़रीबों-मज़दूरों के पेट की भूख मिटाना चाहते है। बिहारी श्रमिकों की मौत और दुःख-तकलीफ़ पर ये जश्न मानना चाहते है इनकी इस असंवेदनशील सोच के प्रतिकार में हम 9 जून को सभी बिहारवासी अपने-अपने घरों में थाली, कटोरा और गिलास बजाएंगे। बाहर से लौटे सभी श्रमिक भाई भी थाली -कटोरा बजा चैन से नींद में सो रही बिहार सरकार को जगायेंगे।बताते चले कि पहले 9 जून को केंद्रीय गृह मंत्री का वर्चुअल रैली करने का प्लान तो जो बाद में बदल कर 7 जून कर दिया गया है।तेजस्वी ने भी 9 जून को ही प्रोग्रम रखा था लेकिन अचानक गृहमंत्री की रैली की तारीख बदलने पर तेजस्वी ने भी तारीख बदल के 7 जून कर दी है।