Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है:प्रो. शेफाली राय

पटना:मंगल को शैल प्रदयुम्न सोसाइटी फ़ॉर डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा डिटॉल इंडिया के सहयोग से चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान इंटर कॉलेज वीमेंस एसोसिएशन के तत्वावधान में पटना वीमेंस कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहे झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों के बीच पहुँचा।यहाँ लगभग तीन सौ बच्चे एवं पचास स्लम में रह रही महिलायें शिक्षा प्राप्त कर रही है। बच्चों के बीच स्वच्छता के महत्व पर बोलते हुए शैल प्रदयुम्न सोसाइटी की निदेशक प्रो. शेफाली राय ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ ही किसी भी राज्य या देश के विकास को मापने का आधार है।एक स्वस्थ जीवन के लिये स्वच्छता आवश्यक है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज का निर्माण कर सकता है। डा. राय ने कहा कि आपके बीच डिटॉल साबुन का वितरण मात्र एक प्रतीक है, यह किसी प्रचार प्रसार के लिये नहीं वरण आपको यह बताने के लिये है कि हम सबको साफ़ सुथरा रहना चाहिये।

आई सी डबलू ए की प्रभारी सिस्टर सेलीन क्रैस्टा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि झुग्गी झोपड़ियों में, नाली और सड़क के किनारे रहने वाले हमारे आपके तरह ही मनुष्य हैं। मनुष्य-मनुष्य में कोई भेद नहीं होता। संविधान ने भी हम सबको एक समान अधिकार दिया है।प्रस्थितिवश आज कुछ लोग झोपड़ियों में रह रहे, लेकिन अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य इनको समाज में अच्छा स्थान भी दिला सकता है।इसलिये आपको साफ़ सुथरा रहना ज़रूरी है।इस अवसर पर सिस्टर आनंदी, हिन्दी की प्राध्यापिका डा. मंजुला, सामाज सेवी रामाशीष राय, कमलेश यादव एवं अन्य शिक्षिका भी उपस्थित रहीं।

Advertisement

Related posts

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन

अगर आप सुबह उठते ही कॉफी पीना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं, यह सेहत से जुड़ी गंभीर समस्या हो सकती है

Nationalist Bharat Bureau

शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन इरशाद अली आज़ाद के आवास पर निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर

Leave a Comment