Nationalist Bharat
Other

दिल्ली में फंसे बिहारियों के लिए केजरीवाल सरकार की पहल सराहनीय:नियाज़ अहमद

आम आदमी पार्टी की बिहार इकाई बिहार के बाहर अन्य राज्यों में फंसे अप्रवासियों को बिहार वापस लाने के लिए *बिहारी हूँ बाहरी नहीं* नाम से अभियान छेड़ रखा है इस अभियान के तहत 13 मई (बुधवार) को राज्य भर में एक दिन का सांकेतिक उपवास रखा गया इस कार्यक्रम में पूर्णियाँ समेत सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।

 

पूर्णियाँ/पटना:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने एक प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा कि दिल्ली में फंसे बिहारवासियों के लिए जिस प्रकार केजरीवाल सरकार मदद के लिए आगे आ कर ट्रेनों कि व्यवस्था कि और टिकट के पैसे भी दिए वो हम बिहारियों के लिए दिल जितने वाला है।गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के बिहार राज्य प्रभारी सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह एंव बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह के मांग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने अब तक कुल पांच ट्रेनें बिहार के लिए मुहैया कराई हैं जिसका पुरा किराया केजरीवाल सरकार ने वहन किया है। आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को धन्यवाद करते हुए बिहार के लिए 35 और ट्रेनों की मांग अरविंद केजरीवाल जी से कि है प्रदेश अध्यक्ष के मांगों पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल सरकार ने 35 अतिरिक्त ट्रेनों को बिहार के लिए चलाने की दिशा में तैयारियाँ शुरु कर दि है।
आम आदमी पार्टी की बिहार इकाई बिहार के बाहर अन्य राज्यों में फंसे अप्रवासियों को बिहार वापस लाने के लिए *बिहारी हूँ बाहरी नहीं* नाम से अभियान छेड़ रखा है इस अभियान के तहत 13 मई (बुधवार) को राज्य भर में एक दिन का सांकेतिक उपवास रखा गया इस कार्यक्रम में पूर्णियाँ समेत सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने कहा कि प्रदेश ईकाई ने समस्त बिहार वासियों कि मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हुआ है। जिसकी मदद से सम्पर्क साध रहे लोगों की मदद की जा रही है।इसके अतिरिक्त आम आदमी पार्टी की बिहार ईकाई लगातार राशन वितरण का भी कार्य पूर्णियाँ समेत कई जिलों मे कर रही है जिसकी काफी सरहाना भी हो रही है।

नूर फ़ातिमा

कक्षा एक से दसवीं तक के विद्यालय ना खुलने से बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों मे मायूसी छाई:शमायल अहमद

पटना में राजभवन की तरफ मार्च कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज की भर्त्सना

Nationalist Bharat Bureau

समुद्र नमकीन क्यों होता है ?

हमलोग किसी को तोड़ते नहीं हैं,आप जो बोइएगा वही काटिएगा:आरसीपी सिंह

जिला स्तरीय युवा संसद हेतु आवेदन आमंत्रित उम्मीदवार 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं-गुरविंदर सिंह

cradmin

श्रम कानून में सुधार के खतरनाक साइड इफेक्ट

Nationalist Bharat Bureau

कैसे पता करे कि लड़का आपसे सच्चा प्यार करता है या नहीं

ब्रेकअप’ या पढ़ाई का दबाव ? कोटा के अनिकेत का सुसाइट नोट क्या कह रहा …

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में 130 में से 95 पीएसए आक्सीजन प्लांट प्रारम्भ, शेष एक माह में शुरू होगा :मोदी

Leave a Comment