Nationalist Bharat
Other

कलाकारों की पार्टी को बिहार की जनता करे सम्मान:साहिल सन्नी

साहिल सन्नी ने कहा कि जनता जब नेता को जीताकर विधायक, मंत्री बनाते हैं उसके पीछे जनता ये समझती है कि नेता जी जिनकों हमलोगों ने वोट देकर जिताया है हमारे मुसीबत में वह हमारे साथ खड़े रहेंगे ऐसा आशा करतें हैं। हमारा दर्द बाटेंगे लेकिन ठीक उसके उलटा कि होता है।जितने के बाद नेता जी जनता को भूल जाते हैं।

 

पटना:जन विकास पार्टी की स्थापना इसी साल हुई है। जन विकास पार्टी विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले कलाकारों की पार्टी है। बिहार से बाहर काम कर रहे लोगों की उपेक्षा राज्य सरकार द्वारा होता रहा है।कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की स्थिति बहुत ही ख़राब हो गई थी लेकिन राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया। बिहार की राजनीति से नेपोटिजम को ख़त्म करना है। जरुरी नहीं कि नेता का बेटा ही नेता बने। सिर्फ राजनीति में ही नहीं अपितु फिल्म उद्योग में भी नेपोटिजम का बहिष्कार जन विकास पार्टी करती है। जब बिहार और दूसरे प्रदेशों के लोग लॉक डाउन के दौरान मुंबई में फसें थे उस समय बिहार के किसी नेता ने आगे बढ़कर मदद नहीं की उस समय भी कलाकार ही खड़े थे जिसका नाम सोनू सूद, विजय प्रकाश, साहिल सन्नी और पाखी हेगड़े है। बिहार का विकास करना, बिहार से पलायन को रोकना, बिहार में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देना मुख्य उदेश्य है। पिछले 30 सालों से बिहार में रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है।बिहार में एक भी नए उद्योग नहीं लगाए गए और न ही बंद पड़े उद्योग को पुनः शुरू करने का प्रयास किया गया।

 

जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिल सन्नी ने कहा कि जनता जब नेता को जीताकर विधायक, मंत्री बनाते हैं उसके पीछे जनता ये समझती है कि नेता जी जिनकों हमलोगों ने वोट देकर जिताया है हमारे मुसीबत में वह हमारे साथ खड़े रहेंगे ऐसा आशा करतें हैं। हमारा दर्द बाटेंगे लेकिन ठीक उसके उलटा कि होता है।जितने के बाद नेता जी जनता को भूल जाते हैं। जब 5 साल बाद चुनाव आता है तब जनता की हाल जानने उनके द्वार पर हाथ जोड़कर खड़ा हो जाते हैं। जनता भोली होती है फिर नई आशा के साथ नेता जी पर विश्वास करते है। जनता को जागरूक होना होगा जात- पात से ऊपर उठ कर विकास के नाम पर वोट करन।वही पार्टी प्रदेश संयोजक वीरेंदर सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में कलाकारों के लिए कोई स्थान नहीं है। बिहार के कलाकारों को अन्य राज्यों में जाकर काम करना पड़ता है जहाँ उन्हें बिहार के नाम पर परेशान किया जाता है।हाल ही में बिहार से निकलकर मुंबई में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या आत्महत्या ये जाँच की पहेली अभी भी उलझी हुई है।दो महीने से पक्ष हो या विपक्ष दोनों इस मुद्दे पर पुरजोर राजनीती कर रहे हैं ।वही फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने कहा कि सुशांत कि हत्या या आत्महत्या ही क्यों न हो लेकिन जिस तरीके से जनता के जागरूक होने पर महराष्ट्र सरकार ,केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार तीनो ने मिलकर मौत का जो महाभोग किया है उससे हम कलाकारों के मन में डर सा बैठ गया है।जब बड़े कलाकारों के साथ ऐसा होता तो जन आंदोलन के बाद ही जाँच एजेंसी हरकत में आती है छोटे कलाकार या आम जनता के साथ इस तरह की घटना हो जाये तो कोई संज्ञान लेने वाला भी नहीं होता। बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर जन विकास पार्टी ने होटल मौर्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गणेश साहू और राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिल सन्नी के अलावा प्रदेश संयोजक वीरेंदर सिंह कुशवाहा , प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर यादव, विशेष अतिथि अभिनेत्री पाखी हेगड़े मौजूद थी।

श्रीलंका में विफल संयुक्त राष्ट्र

Nationalist Bharat Bureau

कला:जो आपको अलग पहचान दिलाती है।

राजद का मीडिया पर निशाना,कहा भाजपा के खिलाफ बोलेंगे तो मालिक हड्डी देना बंद कर देंगे

बन्द होने के कगार पर मुकेश अंबानी का 1400 पेट्रोल पम्प,अरबों के नुकसान का खतरा

दिल्ली सरकार ने उत्तर और दक्षिण दिल्ली में चार सड़कों के लिए 36 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

cradmin

दुर्गापूजा में आईटीआई खोलने सम्बन्धी आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग

Nationalist Bharat Bureau

अदाणी ने दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए फ्रांस के ऊर्जा सुपरमेजर टोटल एनर्जीज के साथ मिलाया हाथ

दानापुर के सबरी नगर झुग्गी बस्ती में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र आयोजित

Nationalist Bharat Bureau

नए पोस्टर में रणबीर कपूर का बिंदास लुक वायरल

नहले पर दहला:सुशील मोदी बनाम तेजप्रताप यादव

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment