Nationalist Bharat
Other

मध्यप्रदेश: प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए पीएम मोदी इंदौर पहोंचे, 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे

17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंच गई है। एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहोंच कर पीएम नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे।

सम्मेलन में भाग लेने के  लिए विभिन्न देशों के नेता भी पहुंचे

आपको बता दें की एक दिन पहले पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने की जानकारी ट्वीट कर दी थी। जिसमें उन्होंने कहां था के, हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक महान अवसर है। कोरोना महामारी के कारण चार साल के बाद प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने के  लिए विभिन्न देशों के नेता भी पहुंचे हैं। हर साल प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है।

डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन, ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ विषय पर डाक टिकट जारी किया जाएगा

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के चलते सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन में तीन हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों के शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है की, सम्मेलन के चलते बापट चौराहे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक की सड़क को सील कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। मोदी स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। साथ ही ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ विषय पर डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीयों के साथ भोजन भी करेंगे। इसमें करीब 102 मेहमानों के शामिल होंगे।

Kareena Kapoor अपनी Glowing Skin के लिए करती हैं इस तेल का इस्तेमाल, जानिए एक्ट्रेस का Secret

Nationalist Bharat Bureau

करोना से शहीद लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना

अंजुमन ख़ादिम उल-इस्लाम के निज़ाम को दुरुस्त करने की ज़रूरत:इरशाद अली आज़ाद

कांग्रेस से अजय माकन और BJP से कृष्ण लाल पंवार ने भरा राज्यसभा के लिेए नामांकन

बाजपट्टी:राजद प्रत्याशी के पक्ष में खड़े हुए क्षेत्र के गणमान्य लोग

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा, ढाका में हालात बिगड़े

Nationalist Bharat Bureau

बिहार:सरकारी बंगले पर बवाल

Nationalist Bharat Bureau

बिहार सरकार के निशाने पर आए राजद सांसद ए डी सिंह

Nationalist Bharat Bureau

ए एन कालेज में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानव सृंखला का आयोजन,स्लोगन राइटिंग और पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन आयोजित

Nationalist Bharat Bureau

डॉक्टर्ड है मौलाना साद का सोशल मीडिया पर वायरल तथाकथित ऑडियो क्लिप