पटना:बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है। खबर यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के सुपुत्र और महागठबंधन सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने मंगलवार को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। संतोष मांझी नीतीश कैबिनेट में एससी-एसटी कल्याण विभाग के मंत्री थे।संतोष सुमन के इस्तीफे का कारण अभी तक तो पता नहीं चल पाया है लेकिन हालिया दिनों में जीतन राम मांझी के द्वारा राजनीतिक तौर पर दिए गए बयानात और गतिविधियों को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। बताते चलें कि जीतन राम मांझी इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में मशरूफ है और खबरें निकल कर आ रही थी कि वह कई लोकसभा सीटों की तमन्ना रखते हैं। अब ऐसे में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा कई सवाल खड़े कर रहा है