Nationalist Bharat
राजनीति

प्रशांत किशोर ने परिवारवाद को लेकर जारी किया आंकड़ा,लालू-रामविलास के साथ सम्राट चौधरी को भी लपेटा

पटना:जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर, उर्फ पीके, इन दिनों फिर से बिहार के गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह आम जनता से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें यह बता रहे हैं कि किस तरह राजनेताओं ने जनता के साथ छल किया है और उन्हें धोखा दिया है। परिवारवाद पर जोरदार हमला बोलते हुए, पीके ने आंकड़ों के जरिए बिहार में प्रभावी राजनीतिक परिवारों पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 30 वर्षों में बिहार में जो भी नेता, सांसद या विधायक बने हैं, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों, वे केवल 1250 परिवारों के सदस्य हैं। इन परिवारों ने समाज में यह डर पैदा किया है कि अगर आपके पास पैसा और जाति का समर्थन नहीं है, तो आप चुनाव नहीं लड़ सकते।

सीतामढ़ी में एक सभा के दौरान, प्रशांत किशोर ने विस्तार से बताया कि बिहार की राजनीति किस तरह परिवारवाद की जंजीरों में जकड़ी हुई है। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि लोग समझते हैं कि लालू जी की पार्टी या राम विलास जी की पार्टी है, लेकिन यदि हम भाजपा को देखें, तो बिहार में भाजपा का नेतृत्व सम्राट चौधरी कर रहे हैं, जो शकुनी चौधरी के पुत्र हैं। शकुनी चौधरी कांग्रेस शासनकाल में विधायक और मंत्री रह चुके थे।

पीके ने कहा, “जब लालू जी का शासन आया, तब भी शकुनी चौधरी विधायक और मंत्री बने। नीतीश कुमार की सरकार में भी उन्होंने वही भूमिका निभाई, और मांझी जी के मुख्यमंत्री बनने के समय भी वे विधायक और मंत्री रहे। अब जब भाजपा को राजनीति करनी है, तो उसे कोई और कुशवाहा नहीं मिला, बल्कि शकुनी चौधरी का ही बेटा मिला।”

प्रशांत किशोर ने आम जनता से संवाद करते हुए यह भी कहा, “आपको लगता है कि आपने कांग्रेस को हटाकर लालू को लाया, लालू को हटाकर नीतीश को लाया, और फिर भाजपा को लाया, लेकिन असलियत यह है कि इन सभी बदलावों के बावजूद शासन वही 1250 परिवारों के हाथ में है। चाहे सरकार किसी की भी हो, सत्ता इन परिवारों के पास ही रहती है।”

वो भारत के विपरीत परिस्थितियों का पप्पू है

भारत जोड़ो यात्रा के साथ उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग जुड़ेंगे

संघ प्रमुख के बयान पर काँग्रेस नेता का कटाक्ष,कहा:काश यही बात भागवत जी अपने सहयोगी भाजपा और संघ वालों को समझा पाते

कोर्ट ने नोटबंदी को सही माना, इसका मकसद गरीब कल्याण था : SC के फैसले पर BJP

आशुतोष सिंह को एनसीपी अजीत पवार गुट में बड़ी जिम्मेदारी,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बनाए गए

Nationalist Bharat Bureau

स्कूल छोड़कर घर के लिए सब्जी लाने चले गए मास्टर साहब,वीडियो कॉल में खुली पोल

Nationalist Bharat Bureau

नियोजित शिक्षकों को अब BPSC परीक्षा से मुक्ति, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

Nationalist Bharat Bureau

मशकूर उस्मानी के नाम पर भाजपा ने मिथिलांचल में मतों का ध्रुवीकरण किया

Nationalist Bharat Bureau

प्रशांत किशोर भविष्य की टोह लेना चाह रहे थे लेकिन लिटमस टेस्ट में बुरी तरह पिट गए

Nationalist Bharat Bureau

कांग्रेस का आरोप – बीजेपी के दबाव में चल रही नीतीश सरकार

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment