नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई नई FIR को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर बदले की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की गई है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष को कमजोर करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
खरगे ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को डराने या दबाव में लाने के उद्देश्य से इस तरह की FIR दर्ज की जाती हैं, लेकिन पार्टी न्याय की लड़ाई से पीछे हटने वाली नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि न्यायपालिका निष्पक्ष है और अदालत इस FIR के पीछे छिपी राजनीतिक मंशा को अवश्य समझेगी।
कांग्रेस का कहना है कि नेशनल हेराल्ड मामलों को बार-बार उठाकर सरकार जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटाना चाहती है। पार्टी ने इसे विपक्ष को निशाना बनाने की रणनीति करार दिया है। अब नई FIR दर्ज होने के बाद इस मामले में राजनीतिक टकराव और तेज होने की संभावना है।

