Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

LNMI ने प्लेसमेंट सत्र 2025 की सफलता का जश्न मनाया, छात्रों के उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ाया कदम

PATNA:ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना ने वर्ष 2025 के लिए अपने प्लेसमेंट सत्र की सफल समार्पित की घोषणा की है। इस वर्ष रिकार्ड संख्या में छात्रो का चयन देश की अग्रणी कंपनियों में हुआ है, जिससे टिभिन्न क्षेत्रों में उनके उज्जवल करियर की शुरूआत हुई है।इस वर्ष 185 छात्रों को मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस बैंकिंग, कंसल्टिंग सहित विभिन्न क्षेत्री की प्रतिष्ठित कंपनियों में स्थान मिला। संस्थान श्री सशक्त प्लेसमेंट सेल और 44 से अधिक इंडस्ट्री पार्टनर्स के सहयोग से छात्र कक्षा से कॉर्पोरेट दुनिया की ओर राफलतापूर्वक अग्रसर हुए है।

 

प्लेसमेंट सत्र 2025 की मुख्य विशेषताएँ

कुल 135 छात्रों का चयन 44 से अधिक शीर्ष कंपनियों में प्रमुख कंपनियों जैसे फेडरल बैंश म्फेड, आसुरु इंडिया, अदानी ,जीविका, पैटालून्स, अमूल एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी पेप्सीको आई०सी०आई०सी प्रूडेंसियल, एस०बी०आई० लाइफ, एल एंड टी फाइनेन्स, रिलांयस डिजिटल, हिमालया वेलनेस यूनाइटेड एकता इंडस टावर्स, एयरटेल एव वोडाफोन आइडिया आदि से प्लेसमेंट ऑफर फेडरल बैंक द्वारा दिया गया 16.4 लाख रूपये वार्षिक का उच्चतम पैकेज मिला।

 

प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक डॉ० एस० सिद्धार्थ ‘भा०प्र०सं०) ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा “यह सफलता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत प्रतिबद्धता और प्रतिभा का प्रमाण है, साथ ही हमारे प्लेसमेंट सेल की उत्कृष्ट ट्रेनिंग और मार्गदर्शन की उपलब्धि है हमे गर्व है कि हमारे छात्र विश्व की शीर्ष कंपनियों के साथ अपने कैरियर की शुरूआत कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहां कि संस्थान को इस वर्ष पूर्व भारत के प्रबंधन संस्थानों में अग्रणी कम में स्थान दिया गया है।

 

संस्थान के कुलसचिव श्री सुधीर कुमार (बि०प्र०से०) ने सभी रिकूटर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम छात्रों को केवल शैक्षणिक रूप से ही नहीं, बल्कि एक संपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में विकसित करन का प्रयास करते हैं, ताकि वे इस प्रतिस्पर्धी युग में अपनी अलग पहचान बना सके।”

संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी डॉक्टर प्रीति सिंह ने इस अवसर पर खुशी अभिव्यक्त करते हुए कहा कि एक उपलब्धि हमारे सस्थान की अकादमिक और व्यवसायिक उत्कृष्ठता की शाख को और सुदृढ करती है। प्लेसमेंट का ये आकडे इस बात का प्रमाण है कि उद्योग जगत को हमारे छात्रों पर पूर्ण दिश्वास है।”

 

प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमति अनुमेहा सिंह ने कहा कि यह सफल प्लेसमेंट सत्र हमारे इस संकल्प को और मजबूत करता है कि हम अपने छात्रओं को सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराए और उन्हें नविष्य के लीडर के रूप में तैयार करें।

 

विदित हो कि ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में राज्य में एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान के रूप ने अपनी पहचान बनाई है और इसका सफल प्लेसमेंट रिकार्ड इसकी शाख को और मजबुती प्रदान करता है। छात्रों को शिक्षण अनुभव और इंडस्ट्री एक्सपोजर प्रदान करने की प्रतिबद्धता को उधोग जगत ने भरपुर सराहा है और अन्य सस्थानों के लिए एक बेंचमार्क बन चुका है।

नीतीश कुमार ने बिहार का सत्यानाश कर दिया:अजय आलोक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलना तय : नाना पटोले

पूर्णियाँ के नियाज अहमद एवं सुदीप राय बनें आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक, पार्टी ने कुल 40 स्टार प्रचारकों सूची की जारी।

वैदिक मंत्रों के बीच संजय सिंह ने PHED विभाग का पदभार संभाला, भ्रष्टाचार पर सख्ती का एलान

Nationalist Bharat Bureau

IPL 2026 ऑक्शन में बिहार के चार खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी रिटेन

Nationalist Bharat Bureau

कच्चे तेल के लिए आयात पर निर्भरता बढ़ी, संसदीय समिति ने जताई चिंता

Nationalist Bharat Bureau

रामदेव ने माँगी माफ़ी,चेला ने खेला हिन्दू-ईसाई कार्ड

Nationalist Bharat Bureau

अरवल में गिरीराज सिंह का हमला – “महागठबंधन बिना दूल्हे की बारात, तेजस्वी बनना चाहते हैं हथुआ महाराज”

Nationalist Bharat Bureau

पटना यूनिवर्सिटी में जमकर हुआ बवाल

Nationalist Bharat Bureau

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जा रहे हैं दिल्ली

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment