Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, अररिया की छह सीटों पर 95 उम्मीदवार मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब अपने निर्णायक चरण की ओर बढ़ रहा है। राज्य में दो चरणों में हो रहे इस चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा। इस चरण में सीमांचल का प्रमुख जिला अररिया राजनीतिक रूप से खासा चर्चित बना हुआ है। यहां की छह विधानसभा सीटों पर कुल 95 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। हर सीट पर अलग-अलग समीकरण और मुकाबले बनते नजर आ रहे हैं, जिससे जिले का सियासी तापमान काफी बढ़ गया है।

अररिया जिले की छह विधानसभा सीटों — नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी — पर कई दिग्गजों के साथ नए चेहरों ने भी मैदान में उतरकर चुनावी माहौल को जीवंत बना दिया है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार नरपतगंज सीट से हैं, जहां 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं, रानीगंज सीट से 12, फारबिसगंज से 13, अररिया विधानसभा क्षेत्र से 20, जोकीहाट से 12 और सिकटी सीट से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इतने बड़े पैमाने पर उम्मीदवारों की मौजूदगी से साफ है कि इस बार मुकाबला कई जगहों पर बहु-कोणीय (Multi-Corner Contest) होगा। प्रमुख दलों — एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) — के साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जो समीकरणों को उलझा सकते हैं।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अररिया जिले में इस बार चुनावी रुझान पूरी तरह से स्थानीय मुद्दों पर निर्भर करेगा। बाढ़ नियंत्रण, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और सड़क जैसी समस्याएं अब भी मतदाताओं के बीच प्रमुख मुद्दे हैं। सीमांचल का यह इलाका सामाजिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है, जहां मुस्लिम, यादव, दलित और पिछड़ा वर्ग मतदाता बड़ी संख्या में हैं। यही कारण है कि सभी दल अपने सामाजिक समीकरणों को साधने में जुटे हुए हैं। वहीं, युवाओं और पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं का भी इस चुनाव में अहम योगदान रहने वाला है। अब सभी की निगाहें 11 नवंबर को होने वाले मतदान पर टिकी हैं, जब जनता अपने जनप्रतिनिधियों का फैसला ईवीएम के बटन से करेगी।

Related posts

अदानी की गिरफ्तारी करके जेपीसी का हो गठन: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

Nationalist Bharat Bureau

शराब तस्करी का आरोपी मुख्यमंत्री आवास में छुपा है,पूर्व आईपीएस ने पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र

पीएम मोदी अगले हफ्ते करेंगे रूस का दौरा, पुतिन ने दिया ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment