Nationalist Bharat
Bihar Election 2025ब्रेकिंग न्यूज़

रितु जायसवाल ने अब RJD प्रत्याशी के नामांकन पर उठाए सवाल, तेजस्वी यादव से की अपील — कहा, “मुझे बनाएं महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में परिहार सीट पर सियासी घमासान चरम पर है। राजद की बागी और अब निर्दलीय प्रत्याशी रितु जायसवाल ने पहले बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन को रद्द करने की मांग उठाई थी, और अब उन्होंने राजद प्रत्याशी स्मिता गुप्ता के नामांकन को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

रितु जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि राजद प्रत्याशी के एफिडेविट में उम्र को लेकर गंभीर विसंगति है। उन्होंने लिखा कि “RJD उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र के साथ लगाए चारों एफिडेविट में उम्र 49 वर्ष बताई है, जबकि मतदाता सूची के अनुसार उनकी उम्र 43 वर्ष है। यह स्पष्ट रूप से झूठा एफिडेविट है, जिसका नामांकन निरस्त होना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि अगर ऐसे प्रत्याशी जीत भी गए तो अदालत में मामला चलने के बाद उन्हें सीट गंवानी पड़ेगी। रितु जायसवाल ने तेजस्वी यादव से अपील करते हुए कहा कि राजद प्रत्याशी को नाम वापस लेने के लिए कहा जाए और उन्हें महागठबंधन समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया जाए।

रितु ने आगे लिखा — “परिहार के विकास के लिए यह आवश्यक है कि यहां वर्तमान विधायक की हार सुनिश्चित की जाए। RJD उम्मीदवार की जीत की संभावना नगण्य है, उनकी मौजूदगी केवल वोटों के बिखराव का कारण बनेगी। आज नाम वापसी का अंतिम दिन है, और यह फैसला परिहार की जनता के हित में होगा।”

इससे पहले, रितु जायसवाल ने बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक गायत्री देवी के नामांकन पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि गायत्री देवी के एफिडेविट के पार्ट A और पार्ट B में संपत्ति की वैल्यू में भारी अंतर है। एक जगह उन्होंने अपनी संपत्ति की कीमत 83 लाख रुपए, जबकि दूसरी जगह 59 लाख रुपए बताई है। रितु जायसवाल के अनुसार, “यह जानकारी विरोधाभासी है, इसलिए उनका नामांकन भी रद्द होना चाहिए था।”

परिहार सीट से रितु जायसवाल पहले राजद के टिकट की दावेदार थीं, लेकिन पार्टी ने स्मिता गुप्ता को उम्मीदवार बना दिया। इसके बाद उन्होंने बगावत करते हुए निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया। अब वह दोनों प्रमुख दलों — बीजेपी और आरजेडी — के प्रत्याशियों पर कानूनी और नैतिक सवाल उठाते हुए चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा कर चुकी हैं।

आरसीपी सिंह का तन कहीं और मन कहीं और था,पार्टी द्वारा किए गए संघर्ष से उनका कोई लेना देना कभी नहीं रहा:ललन सिंह

उनका इरादा ध्रुवीकरण करना है लेकिन राजस्थान यूपी या बिहार नहीं है, हिंदू, मुस्लिम के नाम पर नहीं बंटेगा’ : राजेंद्र सिंह यादव

Nationalist Bharat Bureau

लालू राबड़ी के ठिकाने पर CBI के छापे,राजद बोली:सबको सावरकर की औलाद समझे हो का बे?

Nationalist Bharat Bureau

राज कुंद्रा के खिलाफ नई चार्जशीट:होटलों में अश्लील फिल्में शूट करने का आरोप

Nationalist Bharat Bureau

ओवरटेक विवाद में फौजी की हत्या, एएसआई समेत पांच पकड़े

बेऊर जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी

सांसद डॉक्टर जावेद की कोशिशों से किशनगंज का 3 पंचायत बना बिहार का आधिकारिक हिस्सा, 33 गांवों में उत्सव का माहौल, जानिए क्या है मामला

सत्ता के बिना तड़प रहे हैं राहुल गांधी व तेजस्वी : केशव प्रसाद मौर्य चुनावी सभा

बिहार में भी उठने लगी स्टेशन का नाम बदलने की मांग

आज फिर से हाथ जोड़ने लगे CM नीतीश

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment