कांग्रेस ने वंदे मातरम् को लेकर संसद में हुए लंबे विमर्श के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी “ब्रिगेड” पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने दावा किया कि दोनों सदनों में हुई विस्तृत चर्चा ने सरकार द्वारा फैलाए जा रहे कथित भ्रम और झूठ का सच सामने ला दिया है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में वंदे मातरम् पर तीन दिनों तक गंभीर बहस चली, जिसमें कुछ सदस्यों ने राष्ट्रगान का भी उल्लेख किया। रमेश का कहना है कि सरकार जिन मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साध रही थी, अब वही बातें संसद में उनके खिलाफ सबूत बनकर उभर आई हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि वंदे मातरम् को लेकर प्रधानमंत्री और उनके समर्थक राजनीतिक लाभ के लिए भ्रामक बयान दे रहे थे, लेकिन सदन में हुई संसदीय बहस ने उनके दावों को कमजोर कर दिया है। पार्टी अब इस मुद्दे को लेकर सरकार से स्पष्टीकरण और ईमानदार रवैये की मांग कर रही है।

