नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति भवन में हुई इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के विकास, सामाजिक कल्याण और जनता की भलाई से जुड़ी विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को दीपावली के पावन अवसर पर देशभर में खुशहाली, समृद्धि और एकता की कामना की। दोनों नेताओं ने इस दौरान देश की प्रगति से जुड़े कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और आगामी योजनाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री को उनके शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए देशवासियों के लिए शांति, सौहार्द और उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।