उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को दो दिवसीय ‘पुलिस मंथन 2025’ की औपचारिक शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस मुख्यालय में किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस मंथन 2025’ के जरिए प्रदेश में कानून-व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और आधुनिक पुलिसिंग की रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा। इस मंच पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होकर सुरक्षा, रणनीति और सुशासन को लेकर अहम सुझाव साझा करेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित ‘पुलिस मंथन 2025’ का उद्देश्य प्रदेश में प्रभावी कानून व्यवस्था स्थापित करना और नागरिकों की सुरक्षा को और मजबूत बनाना है। यह कार्यक्रम आने वाले समय में पुलिसिंग के नए रोडमैप को दिशा देगा।

