पटना: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना सिटी के मितन घाट स्थित प्रसिद्ध सूफी केंद्र खानकाह बारगाह-ए-इश्क (तकिया शरीफ) में देशभक्ति से ओतप्रोत झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मदरसा इश्किया अबुल ओलाइया के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।समारोह की अध्यक्षता सज्जादा नशीं खानकाह बारगाह-ए-इश्क हजरत सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद नक्शबंदी अबुल ओलाई ने की। हजरत ने तिरंगे को फहराते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की और सभी उपस्थितों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया, देशभक्ति से भरे नारे लगाए और भारत के संविधान तथा गणतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिक्षकों ने बच्चों को देश की एकता, अखंडता और विविधता में एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर सूफी परंपरा के अनुरूप शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश भी दिया गया, जो भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का सुंदर प्रतीक बना।
इस अवसर पर हजरत सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद साहब ने कहा, “हमारा देश विविधता में एकता का अनुपम उदाहरण है। सूफी संतों की शिक्षाएं भी यही संदेश देती हैं—प्रेम, एकता और सेवा। गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हम सब एक राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं।”
बताते चलें कि खानकाह बारगाह-ए-इश्क पटना सिटी के एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र के रूप में जाना जाता है, जहां नियमित रूप से धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन होते रहते हैं। इस बार गणतंत्र दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने वाला साबित हुआ।

