Nationalist Bharat
राजनीति

भारत की राजनीति एक बार फिर रिवर्स गियर में

राज्यों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार देने संबंधी संविधान संशोधन बिल के पास होने के साथ ही एक बार फिर देश में मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू होने के बाद जिस तरीके से जातीय राजनीति परवान चढ़ा था ठीक उसी तरीके से राज्यों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार देने के बाद पूरे भारत में नये सिरे से जातीय राजनीति की शुरुआत हो जायेगी

 

◆ संतोष सिंह
राज्यों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार देने संबंधी संविधान संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में बिना किसी विरोध के पास हो गया। इस संविधान संशोधन बिल से पहले ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार केन्द्र सरकार द्वारा गठित आयोग को था जो तय करता था कि किस जाति को पिछड़ी जाति की सूची में शामिल किया जाये।अब ये अधिकार केन्द्र की एनडीए सरकार ने राज्य सरकार को दे दिया गया है ।बिल के पास होने के साथ ही एक बार फिर देश में मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू होने के बाद जिस तरीके से जातीय राजनीति परवान चढ़ा था ठीक उसी तरीके से राज्यों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार देने के बाद पूरे भारत में नये सिरे से जातीय राजनीति की शुरुआत हो जायेगी जैसे कल से मध्यप्रदेश में शुरु हो गया है ।तो फिर यह माना जाये कि संघ और बीजेपी को मोदी के चमत्कारी नेतृत्व पर से भरोसा उठने लगा है या फिर संघ और भाजपा को यह लगने लगा है कि राष्ट्रवाद और हिन्दू मुसलमान के सहारे 2024 के लोकसभा चुनाव और 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में वापसी सम्भव नहीं है।क्योंकि जाति आधारित राजनीति जैसे ही परवान चढ़ेगी संघ और बीजेपी दोनों का वजूद खतरे में पड़ जायेगा। क्योंकि जाति आधारित राजनीति जैसे जैसे मजबूत होगी राष्ट्रवाद और हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना की राजनीति कमजोर होगी। याद करिए जब मंडल की राजनीति परवान पर थी उस समय बीजेपी ने उस राजनीति के प्रभाव को कम करने के लिए कमंडल की राजनीति को आगे बढ़ाया था और इसका असर ये हुआ कि धीरे धीरे जातीय राजनीति कमजोर पड़ने लगी और उस समय बीजेपी और संघ ने जाति विहिन राजनीति की जमीन तैयार करना शुरु किया था। उसी जमीन के सहारे आज मोदी देश के पीएम हैं।देखिए आगे आगे होता है क्या।लेकिन इतना तय है कि भारत की राजनीति एक बार फिर रिवर्स गियर में चल दी है ।
(ये लेखक के निजी विचार हैं)

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाये: राजा

राजनीति में न बयान बेमतलब होता है और न ही तस्वीर

मुंबई कांग्रेस की 10 सूत्री ‘वाइप आउट पॉल्यूशन’ योजना जारी

Nationalist Bharat Bureau

राष्ट्रपति मुर्मु ने दादी प्रकाशमणि की स्मृति में डाक टिकट जारी किया

सरस मेला के माध्यम से सदियों पुरानी लोक कलायें पुनर्जीवित हो उठी हैं

Nationalist Bharat Bureau

गूगल मैप्स के लोकेशन ने दिया धोखा, रात भर घने जंगल में फंसा रहा बिहार का परिवार

जनसुराज कोई पार्टी नहीं बल्कि राजीनितिक व्यापारी है: बंशीधर बृजवासी

Nationalist Bharat Bureau

सम्मान जनक सीटें मिले, बड़े दल बड़ा दिल दिखाए: भाकपा

Nationalist Bharat Bureau

उप चुनाव में सभी चार सीटों पर महागठबंधन की होगी जीत: भाकपा

Leave a Comment