Nationalist Bharat
राजनीति

लालू प्रसाद को जान-बूझकर तंग किया जा रहा : नीतीश

पटना :राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत रद कराए जाने को ले सीबीआइ द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने के मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जान बूझकर उन्हें तंग किया जा रहा। बीपी मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लौटने के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में आज जो लोग हैं, उन्होंने किसी को छोड़ा है क्या?मुख्यमंत्री से जब सरकार के राजभवन के साथ टकराव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई टकराव नहीं है। कोई इधर-उधर नहीं है। कोई समस्या नहीं। सभी पढ़ाई के पक्ष में है। आइएनडीआइए की मुंबई में होने वाली बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि एक सितंबर को वहां बैठक है। इसमें शामिल होने के लिए वह 31 अगस्त को मुंबई जाएंगे। काम तेजी से करने की बात पर वह अपनी बात कहेंगे। सभी की जो राय होगी, उस पर वह अपनी बात कहेंगे।
शिक्षक बहाली को ले हो रही परीक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छे ढंग से हो रही है। इसके अलावा 15 अगस्त को हमने जो घोषणा की थी उस पर भी काम बढ़ेगा।

Related posts

पटना में पसमांदा मिलन समारोह: भाजपा का समावेश और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

संजय जायसवाल का लेटर:बेतिया मेयर को बताया डीजल चोरी का मास्टर माइंड, SIT जांच की मांग

Nationalist Bharat Bureau

दिल्ही में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment