Nationalist Bharat
Other

सलीम मर्चेंट को आई सिद्धू मूसेवाला की याद, कहा- दो हफ्ते में रिलीज होने वाला था हमारा गाना

28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार यानी 29 मई को हत्या कर दी गई थी. इस खबर से हर कोई हैरान है। वहीं एक इंटरव्यू में सलीम मर्चेंट ने उन्हें याद करते हुए बताया कि 11 जून को सिद्धू के जन्मदिन के मौके पर वह फैंस के लिए एक नया गाना लाने वाले थे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो कुछ ही दिनों में गाने का पोस्टर रिलीज करने वाले हैं.

 

मुम्बई:28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार यानी 29 मई को हत्या कर दी गई थी. इस खबर से हर कोई हैरान है। वहीं एक इंटरव्यू में सलीम मर्चेंट ने उन्हें याद करते हुए बताया कि 11 जून को सिद्धू के जन्मदिन के मौके पर वह फैंस के लिए एक नया गाना लाने वाले थे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो कुछ ही दिनों में गाने का पोस्टर रिलीज करने वाले हैं. अफसाना ने सिद्धू और सलीम को मिलवाया था ।सलीम ने कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सिद्धू अब हमारे बीच नहीं हैं। सिद्धू एक महान और बहुत दयालु व्यक्ति थे। मैं पिछले साल अक्टूबर 2021 में सिद्धू से मिला था। अफसाना खान (गायक), जिनके साथ मैंने एक अलग प्रोजेक्ट पर काम किया, मुझे उनके बारे में बहुत कुछ बताया।” सलीम ने सिद्धू के लिए एक पंजाबी गाना तैयार किया था, सलीम ने आगे कहा, “उन्होंने ही मुझे सिद्धू के साथ काम करने के लिए राजी किया। उसके बाद मैंने एक पंजाबी गाना बनाया। तब मुझे एहसास हुआ कि इस गाने को सिद्धू ने कंपोज किया है। अच्छा गा सकते हैं। चंडीगढ़ गया और वहां उनसे मिला।” सिद्धू ने पिछले साल ही गाना रिकॉर्ड किया था। सलीम कहते हैं, ”हम इस गाने को अक्टूबर में रिकॉर्ड करने के बाद पिछले साल रिलीज करने वाले थे. लेकिन फिर चुनाव आ गए और सिद्धू व्यस्त हो गए. इसलिए यह गाना तब रिलीज नहीं हुआ था.” रिहाई नहीं हो सकी। इतना ही नहीं, चुनाव खत्म होने के बाद हमने खुद इसे आगे टाल दिया क्योंकि दोनों अपने काम और प्रतिबद्धताओं के कारण व्यस्त थे। सलीम-सिद्धू को इस जून में गाना रिलीज करना था, सलीम आगे कहते हैं, “फिर हमने इसे जून में रिलीज करने का फैसला किया। दरअसल, शनिवार को दिल्ली में मेरा एक शो था और शो के बाद मैं उनके गाने पर अपने होटल के कमरे में था। यह काम कर रहा था क्योंकि हम रिलीज से सिर्फ दो हफ्ते दूर थे। लेकिन मैं सिद्धू की हत्या की खबर से तबाह हो गया हूं।”

भाजपा में एक भी निर्वाचित मुस्लिम विधायक या सांसद न होना लोकतंत्र की नैतिकता पर सवाल

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वैशाली के महुआ पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Nationalist Bharat Bureau

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शह और मात का खेल शुरू

महिलाओं की साक्षरता दर में सुधार हम सबकी जिम्मेदारी:डॉ विनोदानंद झा

Nationalist Bharat Bureau

किसानों के 27 सितम्बर के बन्द को सफल बनाने के लिए बैठक

Nationalist Bharat Bureau

सूरत सिविल में वार्ड में डायलिसिस के समय सीलिंग का प्लास्टर टूटकर गिरा, कोई जनहानि नहीं

cradmin

बिहार काँग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण

बिहार सरकार की पहल पर उद्यमी बन रहीं जीविका दीदियाँ

Nationalist Bharat Bureau

बीज न मिलने से किसान परेशान,आप की जिला प्रशासन से हड़ताल खत्म कराने की मांग

Rajasthan RPSC Assistant Statistical Officer ASO Recruitment 2024 Apply Online Iऑनलाइन आवेदन करें

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment