Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी:12 फरवरी को होगी परीक्षा, ऐसे एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड

पटना:बिहार के लाखों विद्यार्थियों के लिए बहुप्रतीक्षित बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 12 फरवरी को यानी अगले माह राज्य के विभिन्न केंद्रों पर ली जाएगी। पिछले दिनों कई प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा के होने पर संसद था लेकिन अब यह पूरी तरह से तय हो गया है कि बीपीएससी के परीक्षा अगर अगले माह फरवरी में ली जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे के बीपीएससी के परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड कहां से और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ताकि उन्हें इम्तिहान देने में कोई परेशानी ना हो।

बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in से BPSC 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी 68 वीं की परीक्षा 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी परीक्षा। प्रीलिम्स परीक्षा बिहार राज्यों के 38 जिलों में 805 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।बिहार के 38 जिले में बनाए गए कुल 805 परीक्षा केंद्र।बीपीएससी 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन बिहार के 38 जिलों में 805 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। उम्मीदवारों के पास अब परीक्षा की तैयारी के लिए महज तीन हफ्ते का समय शेष बचा है।

77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित

बीपीएससी की ओर से इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 281 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है।

बीपीएससी 68वीं परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के नियम

खबरों के मुताबिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है होगी इसलिए इसका भी ख्याल रखना जरूरी है।

पहला : प्रत्येक प्रश्न जिसके लिए अभ्यर्थी द्वारा गलत उत्तर अंकित किया गया है। एक चौथाई (0.25) अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काटा जाएगा।दू

सरा: यदि अभ्यर्थी द्वारा एक प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर दिये जाते हैं तो उसे भी गलत उत्तर मानते हुए एक चौथाई (0.25) अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काटा जाएगा।

तीसरा: अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न के लिए कोई उत्तर अंकित नहीं करते हुए खाली छोड़ने की स्थिति में अंक घटाने का दण्ड देय नहीं होगा।

इन आसान स्टेप्स से करें अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड

स्टेप 1 : सबसे पहले उम्मीदवार को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2 : उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे बीपीएससी एडमिट कार्ड 68वीं 2022 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : स्क्रीन पर मांगे जा रहे जरूरी लॉगिन विवरण दर्ज करें और समिति के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4 : अब आपके सामने बीपीएससी प्रीलिम्स 68 वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा ले।

अपनी ही सरकार की निति से नाराज बीजेपी प्रवक्ता! उठा दिया गंभीर सवाल

Nationalist Bharat Bureau

पिता के गुनाह के लिए बेटी को सजा नहीं:हाई कोर्ट

Nationalist Bharat Bureau

पाकिस्तानी हवाई हमलों में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत पर बीसीसीआई ने जताया गहरा शोक, अफगान क्रिकेट बोर्ड के साथ एकजुटता व्यक्त की

लखीमपुर खीरी मामले पर यूथ काँग्रेस ने जलाया प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी का पुतला

सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की पुरानी फोटो डाल फंसा मनीष कश्यप, एक और FIR दर्ज

मन की बात’ के 116वें एपिसोड में गोपालगंज की लाइब्रेरी का जिक्र

Nationalist Bharat Bureau

हिन्दी भाषा में रोजगार की अपार संभावना:डा. आशा कुमारी

Nationalist Bharat Bureau

Senior Citizens Card 2025: 1 नवंबर से बुजुर्गों को मिलेंगे 7 बड़े लाभ, केंद्र सरकार की नई योजना से मिलेगा सम्मान और सहारा

100 वर्ष की हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की ब्रह्मोस मिसाइल की सफलता की सराहना, कहा – “आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है यह उपलब्धि”

Leave a Comment