Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

अडानी के शेयर गिरे:LIC में पैसा लगाने वालों को भी ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए

नई दिल्ली:हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद भारत में बड़े मचे बवाल के बीच अदानी ग्रुप के शहर में होने वाली गिरावट से जहां पूरा भूचाल मच गया है वही अब भारत में अडानी ग्रुप पर भरोसा करने वालों का भरोसा भी डगमगाने लगा है। इसके साथ ही भारत में विभिन्न सरकारी बैंकों के द्वारा अडानी ग्रुप को दिया जाने वाला कर्ज भी अब सवालों के घेरे में आ गया है। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया ने बयान जारी करके कहा है कि भविष्य में अब कोई भी लोन देने से पहले पूरी तरह जांच परख कर दी जाएगी। इस बीच अडानी के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी लेने वाली भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी भारतीय जीवन बीमा निगम बहुत बड़े घाटे में आ गया है और उसे भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।’हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर (Adani group share) भरभराकर गिरे. सिर्फ एक दिन में ग्रुप का मार्केट कैप 3.37 लाख तक कम हो गया. अडानी समूह के शेयरों में गिरावट इसके निवेशकों को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. और इसका सबसे बड़ा झटका लगा है सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC को. LIC अडानी ग्रुप की कंपनियों में सबसे बड़ा घरेलू निवेशक है. शेयर मार्केट में मची इस अफरातफरी से LIC को 16 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. सिर्फ दो दिनों में अडानी ग्रुप की कंपनियों में LIC की होल्डिंग वैल्यू 22 फीसदी तक कम हो गई.

आपको पता ही होगा कि अदानी ग्रुप में लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन यानी एलआईसी की बहुत बड़ी भागीदारी है और एलआईसी ने अदानी ग्रुप में बहुत सारा पैसा निवेश कर रखा है। यह पैसे एलआईसी ने अपने निवेशकों के लगाए हैं। खबरों के अनुसार अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में LIC की शेयरहोल्डिंग है. अंग्रेजी अखबार मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी टोटल गैस में LIC की शेयरहोल्डिंग 5.96 फीसदी है. दो दिनों की गिरावट से बीमा कंपनी को 6,232 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 27 जनवरी को मार्केट बंद होने तक अडानी टोटल गैस के शेयर 20 फीसदी तक गिरे थे. इसी तरह अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक में LIC की हिस्सेदारी 4.23 फीसदी है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर के दाम 3442 रुपये से 2768 पर (करीब 19 फीसदी) आ गए. कीमत गिरने के बाद LIC को 3245 करोड़ का नुकसान हुआ है। यानी भारतीय जीवन बीमा निगम अथवा एलआईसी को अदानी के शेयर करने से बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ गया है। अब एलआईसी इस नुकसान की भरपाई कैसे करता है और अपने निवेशकों को किस हद तक विश्वास दिलाता है कि उनका टूटा हुआ विश्वास वापस आएगा यह देखने वाली बात है।

The Lallan Top ke अनुसार 24 जनवरी को LIC की होल्डिंग वैल्यू 72 हजार करोड़ रुपये थी. जो बाजार बंद होने के बाद 55 हजार करोड़ पर आ गई. अडानी ग्रुप की जिन कंपनियों के स्टॉक में LIC की शेयरहोल्डिंग है, उनमें अडानी टोटल गैस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ट्रांसमिशन, अंबूजा सीमेंट्स, अडानी ग्रीन, एसीसी सीमेंट्स हैं. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 27 जनवरी को इन सभी कंपनियों के शेयर बुरी तरह लुढ़क गए. इसके अलावा अडानी पावर और अडानी विल्मर के शेयर 5 फीसदी तक गिरे हैं.

 

LIC को हुए इस नुकसान के बाद विपक्षी दलों ने सरकार से मांग की है कि वो हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की जांच करे. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि LIC में करोड़ों भारतीयों के पैसे लगे हैं जो अपनी पूरी जिंदगी की बचत को भरोसे से जमा करते हैं.

Bihar Teacher News:सक्षमता परीक्षा खत्म होने के बाद होगी शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग

एनडीए एकजुट, महागठबंधन कंफ्यूज : चिराग

डॉ अशोक गगन कॉलेज में कांग्रेस पार्टी द्धारा आयोजित “शिक्षा न्याय संवाद” में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी

मोकामा दुलारचंद हत्याकांड पर निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी ट्रांसफर, एक सस्पेंड, ग्रामीण एसपी को हटाने की सिफारिश

मुख्यमंत्री ने 1,239 नये पुलिस अवर निरीक्षकों को दिया नियुक्ति प्रमाण-पत्र

भागलपुर में BJP नेता बबलू यादव पर दिनदहाड़े फायरिंग, गोली लगने से गंभीर – CCTV में कैद हुई वारदात

Nationalist Bharat Bureau

निकाय कर्मियों का राज्य सम्मेलन 4 – 5 नवम्बर को सीवान में

Mohammad Zubair Gets Bail: मोहम्मद ज़ुबैर को बड़ी राहत, SC ने यूपी में दर्ज केस दिल्ली ट्रांसफर किए,रिहाई के आदेश

EVM पर जनता का भरोसा, राहुल गांधी को BJP ने बताया करारा तमाचा

Rupee vs Dollar : रुपया 85 के पार

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment