खगड़िया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है।एक निजी कार्यक्रम में खगड़िया पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने सोमवार को खगड़िया परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सूबे की सरकार को घेरा। मांझी ने कहा कि आज राज्य में ला एंड ऑर्डर की स्थित क्या है, किसी से छुपी हुई नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) हों या नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हमने गलत के खिलाफ हर समय आवाज उठाई है। विधानसभा में भी बोलते थे। खासकर ला एंड ऑर्डर पर निश्चित रूप से बोलते थे।उन्होंने कहा कि आज के समय में बिहार में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। अररिया जिले के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या अपराधियों ने बीते दिनों कर दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की
उन्होंने आईएनडीआईए की आगामी बैठक पर बोलते हुए भी विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि वहां तो हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है। वहां तो हर कोई अपने स्वार्थ के लिए गठबंधन किए हुए है।उन्होंने कहा कि इसलिए हम लोगों ने इसे ‘घमंडिया’ नाम दिया है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जमकर प्रशंसा की।