Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

सिर्फ ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के छात्र को ही महात्मा गांधी के बारे में जानने के लिये फिल्म देखने की ज़रूरत रही होगी

नई दिल्ली:अपने बयान के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर से एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए ऐसी बात कहती है जो अब उनके मजाक का पात्र बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के उस बयान पर तंज किया है जिसमे पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पहले महात्मा गांधी को कोई नहीं जानता था, पहली बार जब गांधी फिल्म बनी तब दुनिया में क्यूरियोसिटी हुई कि कौन क्या है।अब इसी बयान पर राहुल गांधी ने तंज करते हुए ट्वीट कर कहा कि- सिर्फ ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के छात्र को ही महात्मा गांधी के बारे में जानने के लिये फिल्म देखने की ज़रूरत रही होगी।

 

 

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नरेंद्र मोदी के इस बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया यूजर महात्मा गांधी का बखान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आइना दिखा रहे हैं और उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अच्छी तरह से जाने।एक यूजर ने लिख कि मोदी जी!आजाद भारत का नीव ही महात्मा गाँधी क़े विचारों से हुआ है।दुनिया को महात्मा गाँधी को जानने क़े लिए किसी मूवी को देखने की जरूरत नहीं है।गाँधी क़े बिना दुनिया का आधुनिक इतिहास अधूरा है।एक बार यही किताब पड़ लीजिये मोदी जी…..आप तो ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ क़े स्टूडेंट है आपको किताब कहाँ समझ मे आएगा।

 

 

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह राष्ट्रपति महात्मा गांधी के विषय में उनकी पहचान को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।यह वीडियो एक समाचार चैनल का बताया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी साक्षात्कार दे रहे हैं।वीडियो में मोदी कह रहे हैं, “दुनिया में महात्मा गांधी बहुत बड़ी महान आत्मा थे, क्या 75 साल में हमारी जिम्मेदारी नहीं थी कि पूरी दुनिया महात्मा गांधी को जानें।”

Related posts

मुखिया की पहल से अमीर गरीब की दूरियां खत्म हो गयीं,प्रेमी जोड़े का मुखिया ने कराया विवाह

Nationalist Bharat Bureau

सीतामढ़ी की बाजपट्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे रामेश्वर कुमार महतो, RLM ने दिया विधानसभा टिकट

राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन: बिहार में खेल क्रांति की नई शुरुआत

Leave a Comment