Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

देश से 1947 में गोरो को भगाया था 2025 में चोरों को भगाएंगे: डॉ अशोक गगन

पटना:गुरुवार की संध्या बिक्रम विधानसभा में पूर्व प्रत्याशी डॉ अशोक गगन के नेतृत्व में वोट चोरी व लोकतंत्र पर खतरा के विरोध में भव्य मशाल जुलूस निकाला गया।जुलूस बिक्रम शहीद चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गांधी चौक पहुंचा।कार्यकर्ता हाथों में जलती मशाल व तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरीं।वही शहीद चौक पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी बंद करो,चुनाव आयोग जवाब दो, लोकतंत्र बचाओ जैसे नारे लगाए।वोट चोरी नहीं चलेगी,पहले लड़ें थे गौरों से अब लड़ेंगे चोरों से,देश की एक आवाज़ वोट चोर गद्दी छोड़,जय कांग्रेस तय कांग्रेस आदि ने बुलंद नारो से पूरा बिक्रम बाज़ार गूंज उठा।मौके पर डॉ अशोक गगन ने कहा कि सन 1947 में कांग्रेस गोरो से लड़ा था और अब 2025 में चोरों से लड़ेगा।वोट चोरी को कभी जनता बर्दास्त नही करेगी।

उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेताओं ने वोट चोरी के पुख्ता सबूत पेश किए हैं, जिनका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए। लेकिन आयोग जनता के सवालों से भाग रहा है।अगर लोकतंत्र को बचाना है तो इस मुद्दे पर देशभर में आंदोलन तेज करना होगा।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वोट चोरी के मामले पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक व उग्र रूप दिया जाएगा।लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।

 

इस मौके पर ग्रामीण 1 जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी,महिला जिलाध्यक्ष डॉ अजिता पाण्डेय,एआईसीसी कौडिनेटर विक्रम प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस प्रभारी शेख मिनहाज , ओबीसी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस शाहिद आलम,दलित जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पासवान,प्रखण्ड अध्यक्ष विकाश मिश्रा,अजित सिंह,उपेन्द्र कुमार,गोलू कुमार,रवि पासवान आदि शामिल थे।

सीवान लोकसभा क्षेत्र:हिना शहाब क्या फिर से राजद से ही लड़ेंगी चुनाव?

9 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर आशा व आशा फैसिलिटेटरों का पटना सिविल सर्जन के समक्ष आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन

जदयू का राजनीतिक प्रस्ताव विरोधाभासी तथ्यों के साथ स्तुति गान तक हीं सिमित

Maharashtra: अबू आजमी-सलमान अजहरी की मुलाकात पर बवाल

Nationalist Bharat Bureau

कांग्रेस ने अपने नेताओं के खर्चे कराए कम ये सुविधा देने से किया इंकार

लालू के ऐलान से बढ़ी सियासी गर्मी

आशा कार्यकर्त्ताओं की 17 फरवरी से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित

Nationalist Bharat Bureau

ऐसे ही टलती रही कार्यवाही तो रविवार को भी बुलाया जाएगा सदन:ओम बिरला

नाज़िया हसन बनी दरभंगा काँग्रेस महासचिव,समर्थकों में उल्लास

वरुण कुमार को नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस बिहार की जिम्मेदारी,दक्षिण बिहार के प्रभारी का भी चार्ज

Leave a Comment