पटना: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर तंज कसा है। पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्याम सुन्दर शरण, ने कहा कि हरियाणा की जनता ने राहुल गांधी को “जलेबी की तरह घुमा दिया।”शरण ने आगे कहा, “जनता सब जानती है। मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत बेचने की कोशिश बेनकाब हो चुकी है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। हरियाणा की जनता ने राहुल का पूरा सियासी राग बेसुरा कर दिया है।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “क्या जनता जीजाजी का जमीन घोटाला इतनी जल्दी भूल जाएगी?”श्याम सुन्दर शरण ने इंडी गठबंधन को ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ की जमात बताते हुए आरोप लगाया कि यह गठबंधन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है और केवल सत्ता की भूख में परेशान है। उन्होंने चेतावनी दी, “झारखंड और महाराष्ट्र की जनता भी जल्द ही इसी तरह का जवाब देने वाली है। असली किसान, असली जवान और असली पहलवान की ताकत का धोबिया पछाड़ अभी बाकी है।”

