Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

नए साल में आनलाइन फरियाद सुनेगी बिहार पुलिस

पटना : बिहार पुलिस नए साल में आम जनता की आनलाइन फरियाद सुनेगी। खासकर फेसबुक व ट्विटर के जरिए लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और फीडबैक लिया जाएगा। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र ङ्क्षसह गंगवार ने बताया कि अभी बिहार पुलिस फेसबुक और ट्विटर पर है, मगर जल्द ही यह दूसरे इंटरनेट प्लेटफार्म पर भी आएगी। व्यवस्था यहां तक की जा रही है कि पुलिस मुख्यालय में शिकायत लेकर मिलने आने वाले लोगों की बातें आनलाइन ही सुनी और सुलझाई जा सके।    एडीजी ने बताया कि पिछले एक साल में बिहार पुलिस के प्रेस और इंटरनेट मीडिया सेल की सक्रियता बढ़ी है। इसके कारण इंटरनेट मीडिया पर फालोअर भी बढ़े हैं। ट्विटर पर बिहार पुलिस के फालोअर 50 हजार से बढ़कर दो लाख 35 हजार हो गए हैं, जबकि फेसबुक पर 20 हजार से बढ़कर 50 हजार फालोअर हो गए हैं। एडीजी ने बिहार पुलिस के नाम, लोगो या पुलिस मुख्यालय के भवन की तस्वीर लगाकर इंटरनेट मीडिया अकाउंट चलाने वालों को चेतावनी देते हुए एक जनवरी तक ऐसे अकाउंट को बंद करने का निर्देश दिया है।

Related posts

बगावत की राह पर अजय निषाद,कार्यकर्ता संग गुप्त मीटिंग,महागठबंधन से संपर्क की चर्चा

पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं, लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है:राहुल

शरद पवार ED के नोटिस से नहीं डरते:सुप्रिया सुले

Leave a Comment