Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Vidhansabha : मात्र 22 मिनट ही चला शीतकालीन सत्र का पहला दिन

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। हालांकि, पहले दिन की कार्यवाही मात्र 22 मिनट में ही स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों से वाद-विवाद को बेहतर तरीके से चलाने और सत्र संचालन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की। इस दिन बिहार विधानसभा उपचुनाव के चार सीटों के परिणाम में विजेता रहे रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह, इमामगंज से हम की दीपा मांझी, और बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी को शपथ दिलाई गई। वहीं, तरारी से निर्वाचित भाजपा के विशाल प्रशांत एक दिन बाद शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण के बाद, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन के नियमों के तहत दिवंगत हुए विधायकों, पूर्व विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों और राज्य व देश की प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक प्रस्ताव के बाद, सदन की कार्यवाही मंगलवार, 26 नवंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल में पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। इसके बाद, उन्होंने विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें भी पुष्प गुच्छ भेंट किया।

बिहार विधानमंडल का यह पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हुआ है। सत्र के पहले दिन, जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया, जिनमें विजय चौधरी, अशोक चौधरी और श्रवण कुमार शामिल थे।

हाल ही में हुए चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम एनडीए के पक्ष में रहे हैं, जिससे एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है। सत्ता पक्ष का कहना है कि जनता ने नीतीश सरकार पर भरोसा जताया है और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव को नकार दिया है।

हालांकि, शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि विपक्षी दल राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कथित खामियां, भूमि सर्वेक्षण कार्य में किसानों की समस्याएं, जहरीली शराब से मौतों, वक्फ (संशोधन) विधेयक और उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के खिलाफ आरोपों जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकते हैं। यह सत्र 29 नवंबर को समाप्त होगा।

विधानसभा चुनाव से पहलेअरविंद केजरीवाल की फिर बढ़ी मुसीबतें

Nationalist Bharat Bureau

नीतीश कुमार भगोड़े के तौर पर मुख्यमंत्री पद छोड़कर भाग खड़े हुए थे,PK ने जदयू के अस्तित्व पर ही उठा दिया सवाल

Bihar Land Survey:जमीन सर्वे का काम अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा

शारदा सिन्हा के बेटे ने मां के लिए की पद्म विभूषण की माँग

Nationalist Bharat Bureau

52 की उम्र में दूसरी शादी पर मलाइका अरोड़ा का बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर पर भाजपा की नीति ‘कश्मीरियत’ का सम्मान करने वाली नहीं : खरगे

पश्चिमी सिंहभूम के बांडी गांव में डायरिया का प्रकोप

सिधु मुसेवाला की हत्या के बाद हो सकता था पंजाब में गैंगवॉर, पुलिस ने किया खुलासा

आप नेता सत्येंद्र जैन पर बेनामी संपत्ति का झूठा आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता पर लोकायुक्त ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

Nationalist Bharat Bureau

BJP विधायक के गार्ड पर मारपीट का आरोप, पप्पू यादव की एंट्री से बढ़ा सियासी घमासान

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment