सीतामढ़ी: बुधवार को सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जिले के बेलसंड अनुमंडल के कंसार पंचायत के अंतर्गत कंसार गांव में नवनिर्मित एक हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले पैक्स गोदाम का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उद्घाटन करते हुए मंत्री ने इसे क्षेत्र के किसानों के लिए लाभकारी और आम लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला सहकारिता अधिकारी अरविंद उद्धव, कंसार पैक्स के युवा अध्यक्ष खालिद आबेदीन के साथ-साथ अन्य पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।
इस मौके पर कंसार पैक्स के अध्यक्ष खालिद आबेदीन ने कहा कि यह गोदाम कंसार पंचायत के साथ-साथ क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी सौगात है। इससे किसानों को सुविधा मिलेगी।