पटना: बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में आज, 2 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले “राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन” में भाग लेने के लिए शिवहर जिले से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधान परिषद सदस्य सैयद फैसल अली के द्वारा 6 बसों में सैकड़ों दिव्यांगजन को पटना रवाना किया गया। इस महासम्मेलन का उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, और विशेष आयोग की स्थापना जैसे मुद्दों पर आवाज उठाना है।
सैयद फैसल अली ने इस पहल को दिव्यांग समुदाय के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, “दिव्यांगजनों को उनका हक दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यह सम्मेलन बिहार में उनकी आवाज को बुलंद करने का एक मंच होगा।” उन्होंने यह भी मांग की कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1,100 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह किया जाए और दिव्यांग आयोग की स्थापना हो।
शिवहर से रवाना हुए प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ इस आयोजन में शामिल होने की तैयारी की। एक दिव्यांग प्रतिभागी, ने बताया कि”हमें उम्मीद है कि इस सम्मेलन के जरिए हमारी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।” आयोजकों के अनुसार, इस महासम्मेलन में बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों दिव्यांगजन हिस्सा लेंगे, जो गांधी मैदान के निकट बापू सभागार में एकत्र होंगे।
RJD के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि यह सम्मेलन बिहार में दिव्यांगजनों के लिए बेहतर नीतियों और योजनाओं की मांग को मजबूती देगा। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी हमेशा से वंचित वर्गों के हक के लिए लड़ती रही है, और यह आयोजन उसी दिशा में एक कदम है।”

हालांकि, कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह आयोजन 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले RJD की रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसके जरिए पार्टी अल्पसंख्यक और वंचित समुदायों के बीच अपनी पैठ बढ़ाना चाहती है। दूसरी ओर, JDU और BJP ने इस आयोजन पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह सम्मेलन बिहार में दिव्यांगजनों के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में लाने की कोशिश है। अब देखना यह है कि यह आयोजन सरकार पर कितना दबाव बना पाता है और दिव्यांगजनों के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।

