Nationalist Bharat
राजनीति

पटना में ‘राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन’ के लिए शिवहर से 6 बसों में रवाना हुए दिव्यांगजन

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में आज, 2 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले “राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन” में भाग लेने के लिए शिवहर जिले से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधान परिषद सदस्य सैयद फैसल अली के द्वारा 6 बसों में सैकड़ों दिव्यांगजन को पटना रवाना किया गया। इस महासम्मेलन का उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, और विशेष आयोग की स्थापना जैसे मुद्दों पर आवाज उठाना है।

 

सैयद फैसल अली ने इस पहल को दिव्यांग समुदाय के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, “दिव्यांगजनों को उनका हक दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यह सम्मेलन बिहार में उनकी आवाज को बुलंद करने का एक मंच होगा।” उन्होंने यह भी मांग की कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1,100 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह किया जाए और दिव्यांग आयोग की स्थापना हो।

 

शिवहर से रवाना हुए प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ इस आयोजन में शामिल होने की तैयारी की। एक दिव्यांग प्रतिभागी, ने बताया कि”हमें उम्मीद है कि इस सम्मेलन के जरिए हमारी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।” आयोजकों के अनुसार, इस महासम्मेलन में बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों दिव्यांगजन हिस्सा लेंगे, जो गांधी मैदान के निकट बापू सभागार में एकत्र होंगे।

 

RJD के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि यह सम्मेलन बिहार में दिव्यांगजनों के लिए बेहतर नीतियों और योजनाओं की मांग को मजबूती देगा। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी हमेशा से वंचित वर्गों के हक के लिए लड़ती रही है, और यह आयोजन उसी दिशा में एक कदम है।”

हालांकि, कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह आयोजन 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले RJD की रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसके जरिए पार्टी अल्पसंख्यक और वंचित समुदायों के बीच अपनी पैठ बढ़ाना चाहती है। दूसरी ओर, JDU और BJP ने इस आयोजन पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

यह सम्मेलन बिहार में दिव्यांगजनों के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में लाने की कोशिश है। अब देखना यह है कि यह आयोजन सरकार पर कितना दबाव बना पाता है और दिव्यांगजनों के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।

सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है कि…” : महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं की गिरफ़्तारी पर बोले शरद पवार

Nationalist Bharat Bureau

‘ नीतीश आंख सेंकने जा रहे हैं…’,लालू यादव के बयान पर BJP-JDU हमलावर

Nationalist Bharat Bureau

भाजपा धर्मनिरपेक्षता को खत्म करके नफरत फैलाने वाली बातों को बढ़ावा दे रही है: उदय नारायण चौधरी

Nationalist Bharat Bureau

जननायक कपूरी ठाकुर के नाम से बिहार में विश्वविद्यालय खोलने का फैसला ऐतिहासिक :मोर्चा

वो भारत के विपरीत परिस्थितियों का पप्पू है

दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की ज़िंदगी चचरी पुल पर निर्भर

जो अपने खून के नहीं हुए, वो दूसरों के क्या सगे होंगे,भाई का टिकट काटने पर लालू परिवार पर बरसी शरद यादव की बेटी

Nationalist Bharat Bureau

दिल्ली और पटना सरकार मिलकर मजदूरी महाघोटाला कर रही है:राजीव डिमरी

Nationalist Bharat Bureau

देवरिया सड़क हादसा :मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजा देने की करी घोषणा

cradmin

शराबबंदी पर घिरे तेजस्वी,JDU ने लगाया शराब कंपनियों से चंदा लेने का आरोप

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment