Nationalist Bharat
राजनीति

संजय जायसवाल का लेटर:बेतिया मेयर को बताया डीजल चोरी का मास्टर माइंड, SIT जांच की मांग

पटना :प्रशांत किशोर की ओर से पिछले दिनों बेतिया के सांसद संजय जायसवाल पर डीजल से जुड़े भष्ट्राचार का आरोप लगा। इस पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने अब जवाब में बेतिया नगर निगम में डीजल चोरी का बड़ा मुद्दा उठाया है।सांसद ने मेयर गरिमा देवी सिकारिया और सशक्त समिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। संजय जायसवाल ने मेयर को ही सबसे बड़ा मास्टर माइंड बता दिया है। साथ ही एसआईटी के गठन की मांग की है।दरअसल, 20 जुलाई को बिहार के रोहतास में जनसुराज की स्टिकर लगी एक गाड़ी से शराब बरामद होने पर विवाद हुआ। इसी मुद्दे को आधार बनाकर सांसद संजय जायसवाल ने पहली बार प्रशांत किशोर पर सीधा हमला बोला।इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने भी संजय जायसवाल पर पलटवार करते हुए उन पर पेट्रोल पंप से पेट्रोल चोरी और पूर्वी चंपारण में फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच यह टकराव लगातार मीडिया और सोशल मीडिया में सुर्खियां बनने लगा।आगे चलकर संजय जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता कर प्रशांत किशोर पर और गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने जनसुराज की स्थापना को संदिग्ध बताते हुए दावा किया कि फंडिंग आंध्र प्रदेश के रेड्डी की कंपनी से हो रही है और शराब माफियाओं से भी पैसे लिए जा रहे हैं।


इन आरोपों के बाद प्रशांत किशोर ने भी प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा और सफाई दी। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने भाजपा नेताओं मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी पर भी हमले तेज कर दिए।सांसद संजय जायसवाल ने डीजल चोरी के आरोप के बाद दावा किया है कि उन्होंने 19 सितंबर को लिखित में नगर निगम से मांग की थी कि डीजल घोटाले से जुड़े सभी कागजात मगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक में पेश हो।इसके बावजूद 20 सितंबर को जारी निगम बैठक के एजेंडे में इस जांच को शामिल तक नहीं किया गया। संजय जायसवाल ने आरोप लगाया कि नगर निगम की गाड़ियों में डीजल भरने के बाद सभी वाहन बीआडा स्थित वार्ड पार्षद रोहित सिकारिया के गोदाम पर ले जाए जाते थे। वहां से तेल निकालकर बेचा जाता था और फिर गाड़ियां वापस निगम के पार्किंग स्थल पर पहुंचा दी जाती थीं। संजय जायसवाल ने इन तमाम बातों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखे गए लेटर को भी सार्वजनिक किया है और सवाल खड़ा किया है।

सांसद संजय जायसवाल ने मेयर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि निगम के दो कर्मचारी जुलुम साह और तबरेज डीजल कूपन काटने का काम करते थे। इन्हें महीनों पहले हटाने की अनुशंसा कर दी गई थी। बावजूद ये अब भी नगर निगम में तैनात हैं और कथित काला कारोबार चला रहे हैं।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मेयर गरिमा देवी सिकारिया जानबूझकर डीजल चोरी के सबूतों को सार्वजनिक नहीं कर रही हैं।संजय जायसवाल ने घोषणा की कि वे शहरी विकास मंत्री जीवेश कुमार से मिलकर इस पूरे मामले पर विशेष जांच दल बैठाने की मांग करेंगे। उनका कहना है कि विगत दो सालों में सशक्त समिति के जिन वार्डों में काम हुआ है, उनकी भी वीडियोग्राफी के साथ जांच कराई जानी चाहिए।

भाजपा का तेजस्वी यादव पर निशाना: ‘बड़े-बड़े वादों से बिहार की जनता को गुमराह करना बंद करें’

Nationalist Bharat Bureau

बिहार को नहीं मिला एक भी नया केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय की मांग भी खारिज

ध्यान भटकाने का हथियार है ONE NATION-ONE ELECTION:डेरेक ओ’ब्रायन

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में फिल्म बनाने पर मिलेगा चार करोड़ तक का अनुदान,फिल्म प्रोत्साहन नीति पर सरकार की मुहर

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर ज़ोरदार हमला,‘सरकार चला रहे अधिकारी’

LOKSABHA ELECTION 2024: नीतीश कुमार की पिच पर राहुल गांधी बैटिंग को तैयार!

Nationalist Bharat Bureau

प्रशांत किशोर बनाम राहुल गांधी

बिहार में बड़ी राजनीतिक परिघटना

चिराग पासवान ने नीतीश पर उठाए सवाल लोगों ने दिलाई मोदी जी के डीएनए और रामविलास पासवान की राजनीति पर सवाल

जर्जर स्वास्थ ढांचा की पोल खुलने के डर से सरकार ने पप्पू यादव को गिरफ्तार कराया:रानी चौबे

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment