Patna:बिहार के गौरव, गया जिले के निवासी एवं बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन से जुड़े पैरा एथलीट श्री सोमन राणा ने भारतीय खेल प्राधिकरण एवं पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित तथा भारतीय तेल (IndianOil) द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025, नई दिल्ली में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष शॉट पुट F57 वर्ग में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर पूरे बिहार और देश का नाम रोशन किया है।सोमन राणा ने इस प्रतियोगिता में 14.69 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो (Season Best Throw) दर्ज किया। यह उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।
उल्लेखनीय है कि सोमन राणा ने इसी वर्ष फरवरी 2025 में चेन्नई में आयोजित सीनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया था।आज चैम्पियनशिप के अंतिम दिन (05 अक्टूबर 2025) बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार, सचिव श्री संदीप कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव लक्ष्मीकान्त कुमार तथा पूरे बिहार पैरा खिलाड़ी, दिव्यांगजन और देशभर के हजारों पैरा एथलीटों और दिव्यांगजनों के परिवार ने सोमन राणा को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।डॉ. शिवाजी कुमार, अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने कहा कि “सोमन राणा ने अपनी मेहनत, लगन और अटूट आत्मविश्वास से यह सिद्ध कर दिया है कि बिहार के पैरा एथलीट भी विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं। उनका यह प्रदर्शन पूरे देश के पैरा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”