Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार में सत्ता की जंग अपने निर्णायक दौर में है। पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और इसी बीच IANS–Matrize के ओपिनियन पोल ने बड़ा संकेत दिया है कि इस बार NDA मज़बूत स्थिति में दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक 63% मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देने की बात कह रहे हैं, जबकि सिर्फ़ 19% मतदाता मानते हैं कि मोदी फैक्टर का कोई असर नहीं है।
सर्वे में 10 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच 73,287 लोगों की राय ली गई। नतीजों से साफ है कि बिहार की सियासत में मोदी की लोकप्रियता निर्णायक भूमिका निभा सकती है। मुख्यमंत्री की पसंद के सवाल पर 46% लोगों ने नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में चुना, जबकि तेजस्वी यादव को केवल 15% समर्थन मिला।
बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। प्रचार के आख़िरी दिन पीएम मोदी ने कहा था— “जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे”। अब सवाल यह है कि जनता का यह रुझान नतीजों में कितना झलकता है, इसका जवाब 14 नवंबर को मिलेगा।

