पटना:बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज़ ने आज शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बोर्ड से संबंधित कई लंबित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री परवेज़ ने मुख्यमंत्री को मदरसा शिक्षा बोर्ड के सामने आ रही चुनौतियों और जरूरी सुधारों के बारे में अवगत कराया।
मुलाकात के बाद सलीम परवेज़ ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी।मुलाक़ात को सकारात्मक बताया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मदरसा शिक्षा से जुड़े लंबित मामलों का समाधान हो सकेगा। बताते चलें कि बिहार में मदरसा शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत सैकड़ों मदरसे संचालित हो रहे हैं और बोर्ड के सुचारू संचालन से हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य जुड़ा हुआ है।

