हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) पर रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन विभिन्न शहरों से आ रही फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। धमकी जिन विमानों को मिली, उनमें लंदन हीथ्रो से ब्रिटिश एयरवेज (BA 277), फ्रैंकफर्ट से लुफ्थांसा (LH 752) और कन्नूर से इंडिगो की फ्लाइट (6E 7178) शामिल थीं। ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और सभी प्रोटोकॉल तत्काल लागू किए गए।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, तीनों फ्लाइट्स को सुरक्षित रूप से अलग-अलग समय पर लैंड करा लिया गया। लैंडिंग के बाद एयरक्राफ्ट को आइसोलेट किया गया, यात्रियों और लगेज की गहन जांच की गई, स्निफर डॉग्स तैनात किए गए और फायर इंजन को अलर्ट मोड पर रखा गया। दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स सोमवार तड़के हैदराबाद पहुंचीं और उनके यात्रियों को लंबी जांच प्रक्रिया के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा।
सूत्रों का कहना है कि पिछले सप्ताह भी RGIA को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जिनमें दुबई-हैदराबाद एमिरेट्स फ्लाइट और इंडिगो की मदीना-हैदराबाद तथा शारजाह-हैदराबाद उड़ानें शामिल थीं। उस दौरान मदीना-हैदराबाद फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से अहमदाबाद एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा था। बम धमकियों की लगातार मिल रही घटनाओं के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है।

