असम के अशांत कार्बी आंगलोंग जिले में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। मंगलवार को हुई झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 45 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक हालात उस समय बिगड़े, जब उपद्रवियों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव हो गया।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक जवानों की तैनाती कर दी है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
प्रशासन का कहना है कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की गई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

