पटना: अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार और रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उर्दू भाषा के प्रचार और प्रसार तथा इंजीनियरिंग, पैरामेडिकल, मैनेजमेंट और अन्य प्रोफेशनल कोर्स में मुफ्त प्रवेश की सुविधाओं पर चर्चा करना है।यह बैठक 29 दिसंबर 2025 (सोमवार)को दोपहर 12 बजे रोज माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय आशियाना-दिघा रोड, एलन इंस्टीट्यूट (फिजिक्स वाला) के सामने, कोटक महिंद्रा बैंक के निकट गली, पटना में आयोजित होगी।
मुख्य अतिथि शकील अहमद काकवी, चेयरमैन, काइनात इंटरनेशनल स्कूल, जहानाबाद होंगे वहीं मुख्य संबोधन डॉ. औवैस अंबर, चेयरमैन, रोज माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, पटना का होगा।इसके अलावा अब्दुल कय्यूम अंसारी सचिव, अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार और पूर्व चेयरमैन, बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड, पटना भी उपस्थित रहेंगे।
रोज माइन ट्रस्ट भारत में एजुकेशनल ट्रस्ट के रूप में जाना जाता है, जो जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा में 100% स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।यह आयोजन उर्दू भाषा के संवर्धन और युवाओं को मुफ्त प्रोफेशनल शिक्षा के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

