Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक ने सरकार से वापस मांगा कोरोना राहत के नाम पर विधायक कोष से लिया गया 50 लाख रुपये

कांग्रेस विधायक भावना झा ने कहा:कोरोना के नाम पर विधायक कोष से 50 लाख की कटौती का बेनीपट्टी विधानसभा का या तो सरकार मेरे विधानसभा में कोरोना पर हुए खर्च हिसाब दे या फिर उस पैसे को अविलंब क्षेत्र विकास कोष में वापस करे ताकि अभी उस पैसे से बाढ पीड़ितों की मदद की जाऐ ।

 

पटना:कोरोना काल में लगे लॉक डाउन के बीच सरकार के द्वारा मंत्रियों,सांसदों,विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से लिये गए धन पर अब घमासान होता दिख रहा है।विधायक कोष से 50 लाख की राशि लोए जाने का अब हिसाब मांगा जाने लगा है।इसी क्रम में बेनीपट्टी की कांग्रेस विधायक भावना झा ने सोशल मीडिया के ज़रिए बिहार सरकार पर हमला बोला है और साथ ही 50 लाख का हिसाब भी मांगा है।अपने फेसबुक पोस्ट में भावना ने कहा कि क्या कोरोना के नाम पर विधायकों को और उनके क्षेत्र की जनता को ठगा गया ?कोरोना के नाम पर विधायक कोष से 50 लाख की कटौती का बेनीपट्टी विधानसभा का या तो सरकार मेरे विधानसभा में कोरोना पर हुए खर्च हिसाब दे या फिर उस पैसे को अविलंब क्षेत्र विकास कोष में वापस करे ताकि अभी उस पैसे से बाढ पीड़ितों की मदद की जाऐ ।
उन्होंने कहा कि सरकार हर मामले में चाहे कोरोना हो या बाढ़ लोगों की मदद करने में अक्षम है ।मैं मांग करती हूँ जनता के विकास कार्यों का जो पैसा कोरोना के नाम पर ठग कर नीजी बैकों में फिक्स डिपाजिट किया गया है चुनाव में गंदा खेल खेलने को उस 50 लाख से बेनीपट्टी की जनता के लिए अविलंब नाव खरीद कर जनता की हिफाजत की जाये ।बेनीपट्टी की जनता की मांग है हमें नाव चाहिए ।

Related posts

बुरहानपुर में प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव से तनाव, चार गिरफ्तार

वित्त रहित शिक्षकों के लिए समिति गठित, संस्कृत विद्यालयों और मदरसों का होगा कायाकल्प

Nationalist Bharat Bureau

आरसीपी सिंह का तन कहीं और मन कहीं और था,पार्टी द्वारा किए गए संघर्ष से उनका कोई लेना देना कभी नहीं रहा:ललन सिंह

Leave a Comment