Nationalist Bharat
विविध

व्यंग:कर्जदार होने के अनेक लाभ

मुकेश राठौर
किसी समय कर्जदार होना समाज में अच्छा नहीं माना जाता था। कर्जदार आदमी को हेयदृष्टि से देखा जाता था। जहां तक हो लोग उसकी कुदृष्टि से बचते थे। गोया आदमी न हुआ शनि हो गया। समय बदला, दुनिया बदली तो दृष्टि भी बदल गई। दृष्टि का काम ही बदलना है। जैसे लोकतंत्र में दो स्तंभों के बदलते ही बाकी दो स्तंभों की दृष्टि बदल जाती है। कभी कर्जदार होना पिछड़ेपन का पर्याय हुआ करता था, आज प्रगतिशील होने का परिचायक आज जो कर्जदार है, वह वजनदार है। महर्षि चार्वाक के अनुयायी ‘खाओ पियो मौज करो’ के तहत वजन बढ़ाने के लिए ऋण लेकर भी घी पी रहे हैं। यह बात और है कि वजन घटाने जिम भी जा रहे हैं। वैसे कर्जदार होने के अनेक लाभ हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं।कर्जदाता होने से बचाव यदि आप कर्जदार हैं तो पहला लाभ तो यह होगा कि आप कर्जदाता होने से बच सकते हैं, क्योंकि आपसे कोई कुछ मांगेगा नहीं।व्यस्त जीवनशैली खाली हाथ आदमी हाथी की भांति मदमस्त चाल चलता है, परंतु सिर पर कर्ज का बोझा हो तो चीते की चाल चलता है। जीवंत संपर्क ‘उधौ का लेना, न माधौ का देना’ माने उऋण आदमी अकेलेपन का शिकार हो सकता है, परंतु कर्जदार से मिलने-जुलने वालों सामर्थ्यवान कर्जदार आदमी में गजब का सामर्थ्य होता है, एक बार उसने कर्ज ले लिया तो फिर ‘दिल मांगे मोर’ कह उठता है।बल्कि उसे नित नए विचार आते हैं। व्यक्तित्व विकास यदि आप अंतर्मुखी हैं तो कर्जदार होकर बहिर्मुखी बन सकते हैं।

चर्चित:
जितना बड़ा कर्जदार, उतना अधिक चर्चित होता है। यानी कर्जदार व्यक्ति किसी सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा अधिक चर्चित होता है।
सरकारी योजनाओं का लाभार्थी :
यदि आप कर्जदार हैं तो सरकार की समाधान और ऋणमाफी योजनाओं के सुपात्र होते हैं।
बैंकिंग प्रक्रिया के जानकार:
यदि आप निरंतर कर्ज लेते हैं तो आप विभिन्न प्रकार के लोन और बैंकिंग प्रक्रिया के जानकार हो जाएंगे।
आयकर से छूट:
यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं और गृह ऋण शिक्षा ऋण वगैरह लेते हैं तो आप आयकर में छूट के हकदार होंगे।
समूह भावना का विकास:
यदि आप ऋण लेने में रुचि रखते हैं तो अपने जैसे और लोगों को साथ लेकर स्व सहायता समूह बना सकते हैं।
साख:
यदि आप कर्जदार हैं तो आपकी बैंक में साख बनी रहेगी, बल्कि नया ऋण लेते समय किसी परिचय के मोहताज न होंगे।सहानुभूति:

कर्जदार आदमी घर परिवार, समाज, सरकार की नजर में सहानुभूति का पात्र होता है।

मोबाइल से छुटकारा:
कर्जदारों के मोबाइल प्रायः बंद पाए जाते हैं जिससे उनके डाटा, समय और पैसे की बचत होती है। इस तरह मोबाइल की लत से छुटकारा मिल जाता है।
छिपने की कला का विकास :
यदि आप कर्जदार हैं तो आपको छिपने की कला आ जाएगी, मिस्टर की संख्या बहुत अधिक होती है। इंडिया टाइप और फिर वसूलीकर्ता भी आपको नहीं देख पाएंगे।

विदेश यात्रा के अवसर :
कर्जदार के लिए हमेशा अपने गांव, शहर देश से दूसरे गांव, शहर, देश सृजनशील कर्जदार आदमी जाने और फिर वहीं बस जाने के नवाचारी और सृजनशील होता है। अवसर बने रहते हैं।
वह हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठता:
वैसे कर्जदार होने के और भी लाभ होंगे। जरूरी नहीं कि यहां जो गिनाए गए हैं वही अंतिम सत्य हो ।
तो बताइए अब आप कर्ज कब ले रहे हैं?
(लेखक व्यंग्यकार हैं)

अब फर्स्ट इन फास्ट आउट के माध्यम से दाखिल खारिज होगा:आलोक कुमार मेहता

उतार फेंकिए बातों का बोझ

Nationalist Bharat Bureau

अब व्हाट्सएप पर बिना नंबर सेव किए,भेज सकते है मैसेज,सीखे ये अमेजिंग ट्रिक्स

TMC सांसद नुसरत ने पार की हद, बिकिनी में शेयर की तस्वीरें

Nationalist Bharat Bureau

शादी को सात जन्म का रिश्ता मानना एक प्रोपोगण्डा है

Nationalist Bharat Bureau

व्यंग:शायरी पर जीएसटी लगे

पार्टनर को सरप्राइज देते समय न करें ये गलती, नहीं तो प्लान बिगड़ सकता है

Nationalist Bharat Bureau

समापन की ओर अग्रसर बिहार सरस मेला,जम कर ख़रीदारी कर रहे हैं लोग

Nationalist Bharat Bureau

मां बाप को साथ नहीं रखा जाता, मां बाप के साथ रहना होता है

Nationalist Bharat Bureau

Bihar Weather:आने वाले दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment