नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी में एक जबरदस्त ट्वीट किया है। इसमें में पीएम नरेंद्र मोदी को मुंह लटकाए हुए दिखाया गया है जबकि इस पोस्टर का कैप्शन दिया गया है कि देश की बर्बादी के लिए एक बंदा ही काफी है।
एक बंदा pic.twitter.com/vXgggpvcbv
— Congress (@INCIndia) June 14, 2023
यानी देश की बर्बादी के लिए कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर कटाक्ष किया है। अब इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार भाजपा के नेता और प्रवक्ता डॉ अजय आलोक में भी करारा प्रहार किया है। डॉ अजय आलोक में कांग्रेस के इस ट्वीट को रिट्विट करते हुए लिखा कि “अरे मूर्खों कांग्रेस @INCIndia देश नहीं हैं अब भी वही सोच “ इंदिरा इस इंडिया “ , कांग्रेस तो बर्बादी की ताबूत में लेट चुकी हैं , कील @narendramodi जी को ठोंकने का जिम्मा मिला हैं तो वो अपना काम कर रहे हैं , आप लोग चीखो”

