Nationalist Bharat
राजनीति

विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई बैठक पर सबकी निगाहें

नयी दिल्ली :जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आरहे है वैसे वैसे राजनितिक सरगर्मियां भी बढ़ रही हैं। इंडिया बनाम एनडीए की जंग का नतीजा क्या निकलेगा ये तो वक़्त बताएगा लेकिन एक दूसरे की सरगर्मियों पर पुरे देश की निगाहें लगी हुयी हैं। इसी कड़ी में सभी की निगाहें मुंबई में होने वाली विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की बैठक पर टिकी हैं। इस बैठक में गठबंधन के लोगो (Logo) का अनावरण होने और सीट बंटवारे सहित अन्य रणनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। मुंबई में 26 दलों के विपक्षी गठबंधन के विस्तार और इसमें कुछ और क्षेत्रीय संगठनों के शामिल होने की भी चर्चा है, क्योंकि विपक्षी दलों के शीर्ष नेता महाराष्ट्र की राजधानी में 31 अगस्त से शुरू होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन के लिए जुटने वाले हैं।

नीतीश कुमार ने कुछ और पार्टियों के शामिल होने के दिए संकेत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि वे यह चाह रहे कि यह अविलंब तय हो जाए कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। मुंबई में एक सितंबर को होने वाली बैठक के पांच दिन पहले नीतीश ने पटना में रविवार को एक रोड प्रोजेक्ट के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह मुंबई की बैठक में शामिल होने जा रहे। वहां कुछ और पार्टियां आइएनडीआइए के साथ आ रही। पुन: हम सब एक साथ मिल-बैठकर निर्णय लेंगे। भाजपा जान चुकी है कि विपक्ष की इस एकजुटता से उसका नुकसान तय है। इसलिए भाजपा के लोगों द्वारा अनाप-शनाप बोला जा रहा। भाजपा के लोग क्या बोलते हैं, हम इस पर ध्यान नहीं देते। विपक्ष द्वारा मुंबई में होने वाली आइएनडीआइए की बैठक पर सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं चाहिए। हम तो बस सब को एकजुट करना चाह रहे। हम तो आरंभ से यह बोलते रहे हैं। विपक्ष क्या बोलता है, उसका कोई मतलब नहीं है। मुंबई में होने वाली बैठक के पांच दिन पहले मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य को राजनीतिक गलियारे में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा। रविवार की छुट्टी के दिन निरीक्षण पर निकलने के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमे सिर्फ काम करना है। काम से ही मतलब रखते हैं।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता ने भी की थी नए दलों के शामिल होने की बात
ज्ञात रहे की इससे पहले शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने पिछले हफ्ते कहा था, ऐसी संभावना है कि दो दिवसीय सम्मेलन में नए राजनीतिक दल, खासकर पूर्वोत्तर भारत से हिस्सा लेंगे। राज्यसभा सांसद राउत ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता उपनगरीय मुंबई के एक लक्जरी होटल ग्रैंड हयात में गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होंगे।राउत ने कहा था, बैठक के दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन के लोगो का अनावरण किया जाएगा। इसके लिए चर्चा चल रही है। हम 140 करोड़ भारतीयों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। लोगो देश और इसकी एकता का प्रतीक होगा और देश को एकजुट रखने के लिए आवश्यक ऊर्जा को प्रतिबिंबित करेगा। इस बीच, कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को कई राज्यों में कमोबेश अंतिम रूप दे दिया गया है, केवल कुछ राज्यों को थोड़े और समय की आवश्यकता है।

मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेस का नमन

Nationalist Bharat Bureau

केंद्र ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को दिल्ली सरकार का मुख्य सचिव नियुक्त किया

बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव: कृष्णा अल्लावरू हटे, अविनाश पांडेय बने चुनाव प्रभारी

भारत-रूस साझेदारी किसी देश के विरुद्ध नहीं : व्लादिमीर पुतिन

किसानो का तीसरी बार दिल्ली कूच, पुलिस नेआंसू गैस के साथ चलाया वाटर कैनन

Nationalist Bharat Bureau

मध्यप्रदेश में फरवरी के अंत तक सभी 230 विधानसभाओं में बीजेपी के संयोजकों की नियुक्ति हो जाएगी

cradmin

लगातार परीक्षा लीक होने के कारण अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय:एजाज अहमद

जेपी नड्डा के दोबारा भाजपा अध्यक्ष बनने के साथ ही मोदी ने सबसे पहले दी यह जिम्मेदारी

cradmin

लद्दाख के लोगों की दबाई जा रही है आवाज : राहुल

सीबीआई अधिकारी की मृत्यु पर गंदी राजनीति करने वाले सिसोदिया देश से माफी मांगे:मनोज तिवारी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment