प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 128वें संस्करण में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नवंबर का महीना प्रेरणा से भरा रहा, जिसमें संविधान दिवस, वंदे भारत कार्यक्रम और राम मंदिर में धर्मध्वजा का आरोहण प्रमुख रहा। पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पंचजन्य स्मारक के लोकार्पण का भी उल्लेख किया।
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाने वाले रामबन सुलाई शहद की चर्चा की, जिसे GI टैग भी मिल चुका है। उन्होंने बताया कि भारत में शहद उत्पादन डेढ़ लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गया है, जिससे हजारों लोगों को आजीविका मिली है। मोदी ने वोकल फॉर लोकल अभियान को मजबूत करने की अपील करते हुए बताया कि जी20 सम्मलेन में विदेशी नेताओं को भारतीय कारीगरों द्वारा बनाए गए उपहार दिए गए।
प्रधानमंत्री ने भारत की खेल उपलब्धियों पर भी गर्व जताया। उन्होंने कहा कि महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता, बधिर ओलंपिक में 20 मेडल आए, महिलाओं ने कबड्डी वर्ल्ड कप जीता और वर्ल्ड बॉक्सिंग में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की अजेय जीत को अद्भुत प्रेरणा बताया।

