Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

नव निर्वाचित एमएलसी शशि यादव का अभिनंदन,सड़क से सदन तक कामकाजी महिलाओं के मुद्दे पर संघर्ष तेज करने का संकल्प

पटना:भाकपा-माले , ऐक्टू सह स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव व स्कीम वर्कर्स आंदोलन की नेत्री *नव निर्वाचित एमएलसी शशि यादव* के सम्मान में आज राजधानी पटना में ऐक्टू, ऐपवा, ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की ओर से दारोगा राय पथ (माले विधायक सत्यदेव राम का आवास) स्थित ऐक्टू राज्य कार्यालय में वहीं दूसरी तरफ अटल पथ (पुनाईचक ) स्थित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) राज्य कार्यालय में अलग अलग दो स्थानों पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।

 

नव निर्वाचित एमएलसी शशि यादव के सम्मान में ऐक्टू राज्य कार्यालय में ऐक्टू राज्य महासचिव आरएन ठाकुर की अध्यक्षता व विद्यालय रसोइया संघ महासचिव सरोज चौबे के संचालन में संपन्न हुए अभिनन्दन समारोह में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट), बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू), महिला संगठन ऐपवा,बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू) नेताओं ने एमएलसी शशि यादव को माला पहना व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।विभिन्न यनियनों से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर शशि यादव को लाल सलाम, लड़ेगें जीतेगें ,स्कीम कर्मियों को सरकारी कर्मी का हक और 18 हजार मानदेय देना होगा के साथ साथ स्कीम वर्कर व देश को धोखा देने वाली मोदी सरकार को 2024 के चुनाव में गद्दी से उतार दो का जमकर लगा नारा।

 

इस अवसर परआशा कार्यकर्तओं व रसोइया कर्मियों ने स्वागत गीत गाकर कॉ० शशि यादव का अभिनन्दन किया।इस अवसर ऐक्टू व महासंघ (गोप गुट) राज्य कार्यालय में आयोजित अभिनन्दन समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए एमएलसी व स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव व ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव शशि यादव ने कहा कि आशा,रसोइया,आंगनबाड़ी,ममता आदि देश के करीब एक करोड़ योजना कर्मियों (स्कीम वर्कर्स) को मोदी सरकार से यह उम्मीद लगाए हुए थी कि स्कीम वर्कर्स के लिए 10 वर्षों मे एक बार भी किसी तरह की घोषणा नही करने वाली सरकार इस वर्ष केंद्रीय बजट में घोषणा करेगी लेकिन वहां भी निराशा हाँथ लगी, फिर लगा कि शायद मोदी सरकार लोकसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व मानदेय में वृद्धि की घोषणा करेगी लेकिन चुनाव की तारीखों का एलान हो गया और फिर से 10 वर्षों से धोखा दे रही मोदी सरकार ने देश तथा देश के एक करोड़ स्कीम वर्कर्स को धोखा दिया और मानदेय वृद्धि तथा सरकारी कर्मचारी का दर्जा के अधिकार से वंचित कर दिया। *शशि यादव ने कहा कि बिहार सहित देश की एक करोड़ कामकाजी स्कीम वर्कर्स महिलाओं के सवालों पर भाजपा को घेरेंगी।उन्होंने आगे कहा कि स्कीम वर्कर्स सहित महिलाओं के सम्मान व अधिकार के सवाल पर सड़क पर गूंजने वाली आवाज सदन में भी उसी तेवर जे साथ गूंजेगा। सरकार को महिला प्रश्नों पर जिम्मेदारी के साथ जवाब देने को बाध्य किया जाएगा।

 

इस अवसर पर ऐक्टू राज्य कार्यालय में आयोजित अभिनन्दन समारोह को माले पोलित बयूरो सदस्य सह खेग्रामस राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा, ऐक्टू राज्य महासचिव आरएन ठाकुर, कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद, ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार, रसोइया संघ महासचिव सरोज चौबे, माले केंद्रीय कमिटी सदस्य सह पटना नगर सचिव अभ्युदय, एवं तीन माले विधायकों संदीप सौरभ, रामबली सिंह यादव और गोपाल रविदास ने शशि यादव का अभिनन्दन माल्यर्पण कर किया,साथ ही लोगो को संबोधित किया। माले विधायकों ने भाजपा पर आजादी के बाद देश मे सबसे बड़ा इलेक्टोरल बांड घोटाला को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए 2024 जे चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया। साथ ही चुनाव बाद बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार से अधिकार हासिल करने के प्रश्न पर सरकार के खिलाफ सदन में स्कीम वर्कर्स सहित महिला प्रश्न पर सदन में जोरदार आवाज बुलंद करने की बात कहा।माले केंद्रीय कमिटी सदस्य सह माले विधायक दल सचिव कुमार परवेज ,प्रदीप झा सहित अन्य सैंकडो लोगों ने अभिनन्दन सामरोह में भाग लिया।इस अवसर पर आशा,रसोइया, आगनबाडी व ऐपवा नेत्री अनुराधा देवी,पूनम देवी,सोना देवी,अनुराधा सिंह, रंजना यादव,पूनम यादव आदि नेताओं ने भी अपना विचार रखा।

 

बिहार राज्य अराजपत्रित महासंघ (गोप गुट)के पुनाईचक ,अटल पथ स्थित राज्य कार्यालय में एमएलसी शशि यादव का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आज महासंघ (गोप गुट) द्वारा राज्य कार्यालय, अटल पथ, पुनाईचक पटना में भाकपा माले की नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य कामरेड शशि यादव का अभिनंदन किया गया जिसमें महासंघ गोप गुट एवं महासंघ से सम्बद्ध बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ, बिहार राज्य सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन, बिहार राज्य ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ, बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार कर्मचारी संघ, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच, डीडीटी छिड़काव कर्मचारी संघ ग्रामीण आवास सहायक संघ, एएनएम संघर्ष मोर्चा, पशुपालन कचरी संघ, महिला पर्यवेक्षिका संघ के सैकड़ों करचारियों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष श्री रामबली प्रसाद, महासचिव श्री प्रेमचंद कुमार सिन्हा, अध्यक्ष श्री निरंजन कुमार सिन्हा, जिला सचिव मनोज कुमार यादव, जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियरंजन पंजियार, एक्टू के राज्य सचिव श्री रणविजय कुमार आदि वक्ताओं ने अभिनंदन समारोह को सम्बोधित किया।

किशनगंज के सांसद डॉ० मो० जावेद आज़ाद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक

पटना में 24 दिसंबर को आयोजित होगा ‘हमारे अटल’ राज्यस्तरीय कार्यक्रम

Nationalist Bharat Bureau

Winter session of Bihar Legislature: शीतकालीन सत्र को लेकर स्पीकर ने की तैयारियों की समीक्षा

Nationalist Bharat Bureau

पूर्व सांसद लवली आनंद ने थामा लालटेन

Nationalist Bharat Bureau

वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी अस्पताल में भर्ती

Nationalist Bharat Bureau

रेहान वाड्रा ने की सगाई अवीवा बनेंगी प्रियंका गांधी की बहू

Nationalist Bharat Bureau

‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा बदलकर ‘टिकट चोर,पद छोड़’ हो गया,बिहार कांग्रेस में घमासान

तेज प्रताप की नई पार्टी से बिहार की राजनीति में नई हलचल

Nationalist Bharat Bureau

जनप्रतिनिधियों को मिलने वाले पेंशन और भत्ते खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र

नीतीश सरकार पर भड़की राबड़ी देवी,बताया नकारा, निकम्मी और निर्लज्ज

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment