Ayodhya Railway Station: केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार यूपी समेत अन्य राज्यों में स्थित पर्यटन स्थलों के विकास के लिए हाल के कुछ वर्षों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स लगभगत पूरे हो चुके हैं। राम नगरी में पर्यटन क्षेत्र के विकास के साथ आधरभूत ढांचे को को हाल के केंद्र और प्रदेश सरकार की परियोजनाओं ने काफी मजबूती दी है। लेकिन प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य में खामियां अक्सर अखरती हैं। दरअसल, अयोध्या रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वाल का पहली बारिश में ही धराशाई हो जाना निर्माण की गुणवत्ता पर एक बड़ा सवाल है।उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 30 दिसंबर को किया था. उद्घाटन के छह महीने बाद पहली बारिश में ही रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वाॅल ढह गई।
वहीं इस हादसे को उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सूचित किया जाता है कि वीडियो में दिखाई गई दीवार मुख्य स्टेशन भवन का हिस्सा नहीं बल्कि रेलवे और निजी भूमि के बीच है. वहीं दूसरे छोर से निजी लोगों द्वारा खुदाई कार्य करने और निजी क्षेत्र में जलभराव के कारण यह ढह गई. रेलवे तुरंत कार्रवाई करेगी. बता दें कि एक शख्स द्वारा अयोध्या रेलवे स्टेशन का वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें दावा किया गया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार ढह गई है. हालांकि रेलवे ने इसपर स्पष्टीकरण जारी कर दिया है।

