Nationalist Bharat
शिक्षा

नई नीति में कोई कमी रह गई होगी तो जिला, प्रमंडल व शिक्षा विभाग के स्तर पर होगा निराकरण: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार

पटना:शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन संबंधी नई नीति की घोषणा करते हुए कहा कि एक उदार नीति तैयार की गई है ताकि शिक्षकों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। यदि नई नीति में कोई कमी रह गई हो, तो उसका निराकरण जिलास्तरीय से लेकर प्रमंडलीय स्तर तक की कमेटी करेगी। अगर फिर भी समाधान नहीं हुआ, तो शिक्षा विभाग के स्तर पर इसका हल निकाला जाएगा। यह बातें उन्होंने सोमवार को शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा स्मृति सभागार में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कही। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में संकल्प पत्र भी जारी किया है।

 

 

अतिथि शिक्षकों के बारे में कोई प्रविधान नहीं
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षकों को स्थानांतरण नीति का लंबे समय से इंतजार था। नई नीति के तहत शिक्षकों को अपने जिले में रहने का अवसर मिलेगा। स्थानांतरण के लिए आवेदन करने हेतु पर्याप्त समय दिया जाएगा, और आवेदन कब से शुरू होगा, इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। जब उनसे अतिथि शिक्षकों के लिए नीति न होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अतिथि शिक्षकों के लिए कोई नीति नहीं है।राज्य में सक्षमता पास 1.83 लाख शिक्षक हैं, जिनमें से करीब डेढ़ लाख शिक्षकों की काउंसलिंग हो चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग से भी करीब पौने दो लाख शिक्षक नियुक्त हुए हैं। एक बार जब शिक्षकों के आवेदन साफ्टवेयर पर आ जाएंगे, तब स्थानांतरण का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद जताई कि वे राज्य में स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में सहयोग करेंगे।

 

शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए कमेटियां गठित
नई नीति के अनुसार, पहले चरण में नियोजित शिक्षकों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन मुख्यालय स्तर से किए जाएंगे। अंतरजिला और अंतर प्रमंडल स्थानांतरण के लिए शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक भी शामिल होंगे। प्रमंडल के भीतर अंतरजिला स्थानांतरण के लिए प्रमंडल स्तर पर कमेटी होगी, जिसका अध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त होगा।प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी इस कमेटी के सदस्य होंगे। इसी प्रकार, जिले के भीतर स्थानांतरण-पदस्थापन के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी होगी, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसके अतिरिक्त, उप विकास आयुक्त, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), और जिलाधिकारी द्वारा मनोनीत अनुसूचित जाति-जनजाति, वरीय महिला अधिकारी और अल्पसंख्यक अधिकारी भी सदस्य होंगे।

BPSC Teacher Recruitment 2023: बीपीएससी ने जारी किया बिहार 1.78 लाख शिक्षक भर्ती का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (Bihar Teacher Recruitment Exam syllabus), नोटिफिकेशन जल्द

दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाएंगे आईटी व कार्यपालक सहायक

Nationalist Bharat Bureau

‘आजाद’ हुआ सीरिया

Nationalist Bharat Bureau

पीलीभीत:पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 लोगों की मौत

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत,स्वागत समारोह का आयोजन

सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों को नीतीश सरकार का तोहफा! NCL और EWS सर्टिफिकेट की मांग स्वीकार

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की शिक्षा मंत्री से मुलाकात।

पीवी सिंधु 22 दिसंबर को दुल्हन बनेंगी,PM मोदी, तेंदुलकर सहित कई हस्तियों को निमंत्रण

Nationalist Bharat Bureau

बाढ़ प्रभावित स्कूलों के शिक्षक आनलाइन हाजिरी से मुक्त

राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने की बैठक

Leave a Comment