गांधीनगर: गुजरात की राजनीति में शनिवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में हुए कैबिनेट विस्तार (Gujarat Cabinet Expansion) में कुल 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें से 19 नए चेहरे हैं।
सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, जिन्हें राज्य की नई शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। रिवाबा को राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार और शिक्षा के डिजिटलीकरण की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
रिवाबा जडेजा, जो पहली बार विधानसभा पहुंची थीं, को कैबिनेट में शामिल करते हुए शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अब उन्हें राज्य की शिक्षा नीति को नई दिशा देने का अवसर मिला है।
सूत्रों के अनुसार, रिवाबा शिक्षा व्यवस्था में स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन और महिला साक्षरता पर खास ध्यान देने वाली हैं।

