पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लालू परिवार का खुला राजनीतिक टकराव देखने को मिल रहा है। बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ते हुए छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महुआ में तेज प्रताप के ‘तूफ़ानी संपर्क अभियान’ ने स्थानीय राजनीति में नया रंग भर दिया है।
परिवारिक समीकरण: तेज प्रताप ने राघोपुर में भी अपनी ताकत आज़माई और छोटे भाई के उम्मीदवार को चुनौती दी। दोनों तरफ़ के समर्थक-तर्क और शब्दयुद्ध यह दिखा रहे हैं कि मुकाबला केवल सीटों का नहीं, बल्कि राजनैतिक प्रतिष्ठा और परिवारिक ताकत का भी है।
चुनावी असर: विश्लेषकों के अनुसार महुआ और राघोपुर अब परिवारिक प्रतिष्ठा और स्थानीय मुद्दों का केंद्र बन गए हैं। यह मुकाबला केवल वोट-बंटवारे का नहीं, बल्कि लालू परिवार की राजनीति और बिहार के सियासी नक्शे में बदलाव का संकेत भी है।

