पटना – Bihar Election 2025 से पहले जारी हुए जेवीसी ओपिनियन पोल ने राज्य की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। सर्वे के अनुसार, तेजस्वी यादव जनता के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार बने हैं, लेकिन उनके नेतृत्व वाला महागठबंधन बहुमत से पीछे रह सकता है। वहीं, एनडीए गठबंधन को एक बार फिर सरकार बनाने की स्थिति में बताया गया है।
सर्वे के मुताबिक, जनता का झुकाव तेजस्वी यादव की लोकप्रियता के बावजूद एनडीए के पक्ष में मतदान की ओर दिखाई दे रहा है। एनडीए को कुल 243 सीटों में से स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, महागठबंधन को लगभग 90 से 100 सीटों तक सीमित बताया गया है। इस सर्वे के नतीजे से स्पष्ट है कि बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव का प्रभाव बढ़ा है, लेकिन गठबंधन समीकरण उनके लिए चुनौती बना हुआ है।
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि तेजस्वी यादव युवाओं और बेरोजगारी के मुद्दे पर लोकप्रिय हैं, जबकि एनडीए को मोदी-नीतीश के संयुक्त चेहरे और संगठनात्मक मजबूती का फायदा मिल रहा है। आने वाले दिनों में दोनों गठबंधनों के लिए प्रचार रणनीति और भी आक्रामक हो सकती है।

