महुआ (Vaishali) – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लालू परिवार के दो सगे भाइयों के बीच सियासी तनातनी खुलकर सामने आ गई है। रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट पर अपने ही बड़े भाई तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार किया। जनसभा में तेजस्वी ने कहा, “पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। लालू जी ने जिसे टिकट दिया है, वही असली उम्मीदवार है।”
तेजस्वी के इस बयान के बाद लालू परिवार में फिर से मतभेद की चर्चाएं तेज हो गई हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में परिवार से ऊपर पार्टी को रखना ठीक है, लेकिन “भाईचारे और सम्मान को भी नहीं भूलना चाहिए।” उन्होंने तेजस्वी को अप्रत्यक्ष रूप से नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति में संयम और संवाद जरूरी है।
बिहार की सियासत में लालू परिवार का यह अंदरूनी विवाद अब चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है। महुआ सीट पहले तेज प्रताप यादव की परंपरागत सीट मानी जाती थी, लेकिन इस बार राजद ने किसी और उम्मीदवार को मौका दिया है। ऐसे में दोनों भाइयों के बीच यह मतभेद पार्टी के लिए चुनौती बन सकता है।

